ETV Bharat / briefs

चीन: केमिकल प्लांट हादसे की छानबीन के लिए जांच टीम का गठन-अब तक 64 की मौत - 47 लोगों की चीन में मौत

पूर्वी चीन के यांचेंग में एक केमिकल प्लांट में जोरदार धमाका हुआ. अब तक इसमें 64 लोगों की मौत हो चुकी हैं. दुर्घटना की छानबीन के लिए एक अहम जांच दल का गठन किया गया.

चीन केमिकल प्लांट हादसा.
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 10:35 AM IST

Updated : Mar 23, 2019, 2:10 PM IST

बीजिंग: चीन में रासायनिक संयंत्र में शक्तिशाली विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. चीनी स्टेट काउंसिल ने इस दुर्घटना की छानबीन के लिए एक जांच दल का गठन किया है. बता दें कि पूर्वी चीन के जियांग्सु प्रांत के यांगचेंग में स्थित एक रासायनिक औद्योगिक पार्क में फर्टिलाइजर फैक्ट्री में आग लगने के बाद जबर्दस्त धमाका हुआ.अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि 3.0 तीव्रता के भूकंप के बराबर का झटका महसूस किया गया.

चीन के रासायनिक संयंत्र में हुआ शक्तिशाली विस्फोट.

जियांग्सु प्रांत के यांगचेंग स्थित एक रासायनिक औद्योगिक पार्क में फर्टिलाइजर फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए धमाके में अब तक 64लोगों की मरने की खबर है.सरकार संचालित अखबार चाइना डेली के मुताबिक हादसे में घायल 640 से ज्यादा लोगों में से 34 की हालत नाजुक है और 73 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं.हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

पढ़ें:चीन में केमिकल प्लांट में विस्फोट, मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हुई

राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने खोज एवं बचाव अभियान चलाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए कहा. बता दें की जब यह धमाका हुआ उस वक्त आसमान में आग का गोला और काले धुंए का गुब्बार सा उठने लगा था.

बीजिंग: चीन में रासायनिक संयंत्र में शक्तिशाली विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. चीनी स्टेट काउंसिल ने इस दुर्घटना की छानबीन के लिए एक जांच दल का गठन किया है. बता दें कि पूर्वी चीन के जियांग्सु प्रांत के यांगचेंग में स्थित एक रासायनिक औद्योगिक पार्क में फर्टिलाइजर फैक्ट्री में आग लगने के बाद जबर्दस्त धमाका हुआ.अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि 3.0 तीव्रता के भूकंप के बराबर का झटका महसूस किया गया.

चीन के रासायनिक संयंत्र में हुआ शक्तिशाली विस्फोट.

जियांग्सु प्रांत के यांगचेंग स्थित एक रासायनिक औद्योगिक पार्क में फर्टिलाइजर फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए धमाके में अब तक 64लोगों की मरने की खबर है.सरकार संचालित अखबार चाइना डेली के मुताबिक हादसे में घायल 640 से ज्यादा लोगों में से 34 की हालत नाजुक है और 73 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं.हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

पढ़ें:चीन में केमिकल प्लांट में विस्फोट, मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हुई

राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने खोज एवं बचाव अभियान चलाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए कहा. बता दें की जब यह धमाका हुआ उस वक्त आसमान में आग का गोला और काले धुंए का गुब्बार सा उठने लगा था.

********************
Thank you for using CCTV+ content.Please contact Ms. Haley HE at service@cctvplus.com or call +86 10 63960094 for any further enquiries about CCTV+ content.
********************
Xiangshui County, Yancheng City, Jiangsu Province, east China - March 22, 2019 (CCTV - No access Chinese mainland)
1. Aerial shots of chemical industrial park, damaged buildings, smoke
2. Debris
Yancheng City, Jiangsu Province, east China - March 21-22, 2019 (CCTV - No access Chinese mainland)
3. Various of doctors, nurses pulling stretchers in hospital
4. Various of patients, doctors in ward
Xiangshui County, Yancheng City, Jiangsu Province, east China - March 22, 2019 (CCTV - No access Chinese mainland)
5. Various of firefighters spraying foam on buildings
6. Firefighters walking at explosion site
The Chinese State Council has formed an investigation team to look into a deadly explosion incident in east China that had killed 47 by Friday.
Death toll had risen to 47 and 90 others were seriously injured after the explosion ripped through an industrial park that makes fertilizer on Thursday afternoon in Xiangshui County of Yancheng City in east China's Jiangsu Province.
The blast sent a fireball and thick plumes of black smoke into the air.
By Friday afternoon, the fire had been put out, but the high density of benzene makes the core area still unreachable.
A total of 640 people are receiving medical treatment in hospitals. Among them, 32 are still in critical conditions and 58 others sustain severe injuries, according to the rescue headquarters.
********************
Thank you for using CCTV+ content.Please contact Ms. Haley HE at service@cctvplus.com or call +86 10 63960094 for any further enquiries about CCTV+ content.
********************
Copyright 2013 CCTV. All rights reserved.
Last Updated : Mar 23, 2019, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.