नई दिल्ली/गाजियाबाद: माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना देश के लिए गर्व की बात है और एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना किसी सपने से कम नहीं है. यही सपना लिए सागर करीब ढाई महीने पहले माउंट एवरेस्ट पर फतेह करने के लिए घर से निकल पड़ा था.
माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़कर सागर ने अपना सपना को पूरा किया और माता-पिता का नाम रोशन किया. लेकिन, इस फतह में माउंट एवरेस्ट पर जाते समय सागर ने अपने दोस्त को हमेशा के लिए खो दिया.
नहीं मानी सागर ने हार
गाजियाबाद के नेहरू नगर में रहने वाले 21 साल के सागर ने करीब ढाई महीने पहले माउंट एवरेस्ट पर जाने का सपना देखा. उन्होंने अपने माता-पिता को काफी मुश्किल से मनाया और माउंट एवरेस्ट की चोटी पर फतह हासिल करने के लिए निकल पड़ा. सागर की टीम में चार लोग गए थे. जिनमें से एक सदस्य की रास्ते में ही मौत हो गई. जो बुल्गारिया का रहने वाला था. लेकिन सागर ने हिम्मत नहीं हारी और वह आगे बढ़ता चला गया.
इस सफर के दौरान सागर के 20 मिनट ऐसे गुजरे जैसे लगा कि वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पाएगा. सागर के मुताबिक उनके ऑक्सीजन का रेगुलेटर खराब हो गया था और 20 मिनट तक वह ब्लॉक रहा जिससे सागर को चक्कर आने लगे. लेकिन किसी तरह से रेगुलेटर दोबारा से चालू किया और सागर ने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया.
बधाईयों का लगा तांता
सागर की इस जीत के बाद बधाईयों का तांता लगा हुआ है. लेकिन एवरेस्ट की चोटी पर जाने का एडवेंचर उठाने वाले युवा इस देश में कम नहीं है. सागर खुद बताते हैं कि उन्होंने डिस्कवरी चैनल पर एक शो देखकर माउंट एवरेस्ट पर जाने की सोची और उससे पहले कोर्स भी किया.