नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सुबह के समय आज बारिश हुई है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लगातार बढ़ते तापमान से लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही थी.
गुरुवार को तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन शुक्रवार की सुबह बारिश होने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
गाजियाबाद में शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे 21 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि दिल्ली एनसीआर तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.
बारिश से जब तापमान में गिरावट होती है तो सभी को राहत महसूस होती है. हालांकि बारिश से किसानों के चेहरे मायूस हो जाते हैं क्योंकि इससे फसल खराब होने का भी डर होता है.