ETV Bharat / briefs

पांच संदिग्ध आतंकियों को चार दिनों की पुलिस हिरासत, ISI से जुड़े हैं तार

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 10:41 PM IST

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने शकरपुर इलाके से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट साहिल खुमरी ने पांचों को चार दिन की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

Four days of police custody for five suspected terrorists
पांच संदिग्ध आतंकियों को चार दिनों की पुलिस हिरासत

नई दिल्ली: कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली के शकरपुर इलाके से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट साहिल खुमरी ने पांचों को चार दिन की हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इन संदिग्धों में से दो पंजाब के हैं, जबकि तीन कश्मीर के हैं.


चार दिनों की हिरासत में भेजा

स्पेशल सेल ने इन पांचों को कल यानि 7 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. आज इन पांचों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद स्पेशल सेल ने आठ दिनों की रिमांड मांगी. जिसके बाद कोर्ट ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. स्पेशल सेल ने कहा कि पांचों से पूछताछ जरुरी है. सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से वकील कौसर खान ने पुलिस हिरासत का विरोध किया.


दो किलो हेरोईन और एक लाख रुपये बरामद

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन पांचों में से एक संदिग्ध शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधु की हत्या का आरोपी है. बलविंदर सिंह संधु की हत्या पिछले अक्टूबर में पंजाब के तरनतारन जिले में हुई थी. पुलिस ने इन संदिग्धों के पास से दो किलो हेरोईन बरामद किया था. जिनकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत आठ करोड़ रुपये है. इसके अलावा इन संदिग्धों के पास से एक लाख रुपये और कारें बरामद की गई हैं. पुलिस ने इनके पास से दो सेमी आटोमेटिक पिस्टल और दस कारतूस बरामद किए थे.


आईएसआई का समर्थन

पुलिस ने जिन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है उनमें शब्बीर अहमद, अयुब पठान, रियाज, गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक इन संदिग्धों के तार आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं. इनको भारत में नशे की गतिविधियां फैलाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन प्राप्त है.

नई दिल्ली: कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली के शकरपुर इलाके से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट साहिल खुमरी ने पांचों को चार दिन की हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इन संदिग्धों में से दो पंजाब के हैं, जबकि तीन कश्मीर के हैं.


चार दिनों की हिरासत में भेजा

स्पेशल सेल ने इन पांचों को कल यानि 7 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. आज इन पांचों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद स्पेशल सेल ने आठ दिनों की रिमांड मांगी. जिसके बाद कोर्ट ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. स्पेशल सेल ने कहा कि पांचों से पूछताछ जरुरी है. सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से वकील कौसर खान ने पुलिस हिरासत का विरोध किया.


दो किलो हेरोईन और एक लाख रुपये बरामद

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन पांचों में से एक संदिग्ध शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधु की हत्या का आरोपी है. बलविंदर सिंह संधु की हत्या पिछले अक्टूबर में पंजाब के तरनतारन जिले में हुई थी. पुलिस ने इन संदिग्धों के पास से दो किलो हेरोईन बरामद किया था. जिनकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत आठ करोड़ रुपये है. इसके अलावा इन संदिग्धों के पास से एक लाख रुपये और कारें बरामद की गई हैं. पुलिस ने इनके पास से दो सेमी आटोमेटिक पिस्टल और दस कारतूस बरामद किए थे.


आईएसआई का समर्थन

पुलिस ने जिन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है उनमें शब्बीर अहमद, अयुब पठान, रियाज, गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक इन संदिग्धों के तार आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं. इनको भारत में नशे की गतिविधियां फैलाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन प्राप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.