नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019 - 20 के लिए दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार दावा किया गया था कि छात्रों को किसी भी तरह से दाखिले के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन ये दावा सही होता दिख नहीं रहा है.
इसके अलावा केरल और तेलंगाना बोर्ड के छात्रों की भी काफी शिकायतें आ रही है. जिसके बाद विश्वविद्यालय की दाखिला समिति ने कॉलेजों को विशेष निर्देश भेजे हैं.
मिला आश्वाशन
इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला समिति में शिकायत प्रकोष्ठा के सदस्य प्रोफेसर विजय वर्मा ने कहा कि छात्रों को हो रही परेशानियों को दूर करते हुए विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को एक विशेष निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इनफॉर्मेटिक प्रैक्टिस के अंक को कंप्यूटर साइंस विषय के बराबर में शामिल किया जा सकता है.
साथ ही कहा कि केरल और तेलंगाना बोर्ड के छात्रों की आ रही परेशानियों को भी दूर कर दिया गया है. केरल बोर्ड के छात्रों के लिए मैथ्स, कॉमर्स, साइंस को सीबीएसई की मैथ्स के बराबर माना जाएगा. वहीं प्रोफेसर विजय वर्मा ने कहा कि जिन छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन के दौरान मेरिट आधारित पाठ्यक्रमों को नहीं चुना या कुछ कोर्स को अनलॉक कर दिया था, वह भी प्रक्रिया से जुड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्रिंसिपल और नोडल अधिकारी को इस संबंध में मेल के जरिए सूचना भेज दी गई है.