ETV Bharat / briefs

स्लम एरिया में बच्चों की पढ़ाई के लिए बने शेल्टर में लगी आग - crime in delhi ncr

देर रात ग्रीन बेल्ट के किनारे बने शेल्टर होम में आग लग गई. लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर क़ाबू पाया. शेल्टर होम में रखी बच्चों की किताबें भी जलकर खाक हो गई.

शेल्टर होम में लगी आग
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Apr 7, 2019, 10:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: स्लम एरिया के बच्चों की पढ़ाई के लिए गाजियाबाद में बनाए गए शेल्टर में संदिग्ध हालात में आधी रात के बाद आग लग गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है.

लोगों का आरोप है कि शेल्टर वाली जगह पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं. इस शेल्टर में 2200 बच्चे पढ़ाई करते हैं जिन्हें एक संस्था मुफ्त में पढ़ाती है.

दबंगों ने लगाई आग !
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है. जहां पर देर रात ग्रीन बेल्ट के किनारे बने शेल्टर होम में आग लग गई. लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर क़ाबू पाया. शेल्टर होम में रखी बच्चों की किताबें भी जलकर खाक हो गई

स्थानीय लोगों और शेल्टर होम से जुड़े बच्चों का कहना है कि शाम के समय कुछ दबंग आए थे. शेल्टर होम खाली कराने के लिए गाली-गलौच की थी. कुछ लोग शेल्टर होम पर कब्जा करना चाहते हैं. इसलिए इस हरकत को अंजाम दिया गया.

शेल्टर होम में लगी आग

चश्मदीदों ने दिए बयान
मामले में पुलिस को भी तहरीर दे दी गई है. सीओ अपर्णा गौतम का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के आधार पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

शेल्टर होम की तरफ से जैसी शिकायत आई है उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी. चश्मदीदों से बात की जा रही है.

शेल्टर होम से जुड़े लोगों ने का कहना है घटनास्थल से कुछ दूरी पर शराब पी रहे थे. उन्हें शक है कि शराब की कुछ बोतलों में मिट्टी का तेल था. उसी मिट्टी के तेल को छिड़क कर आग लगा दी गई.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: स्लम एरिया के बच्चों की पढ़ाई के लिए गाजियाबाद में बनाए गए शेल्टर में संदिग्ध हालात में आधी रात के बाद आग लग गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है.

लोगों का आरोप है कि शेल्टर वाली जगह पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं. इस शेल्टर में 2200 बच्चे पढ़ाई करते हैं जिन्हें एक संस्था मुफ्त में पढ़ाती है.

दबंगों ने लगाई आग !
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है. जहां पर देर रात ग्रीन बेल्ट के किनारे बने शेल्टर होम में आग लग गई. लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर क़ाबू पाया. शेल्टर होम में रखी बच्चों की किताबें भी जलकर खाक हो गई

स्थानीय लोगों और शेल्टर होम से जुड़े बच्चों का कहना है कि शाम के समय कुछ दबंग आए थे. शेल्टर होम खाली कराने के लिए गाली-गलौच की थी. कुछ लोग शेल्टर होम पर कब्जा करना चाहते हैं. इसलिए इस हरकत को अंजाम दिया गया.

शेल्टर होम में लगी आग

चश्मदीदों ने दिए बयान
मामले में पुलिस को भी तहरीर दे दी गई है. सीओ अपर्णा गौतम का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के आधार पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

शेल्टर होम की तरफ से जैसी शिकायत आई है उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी. चश्मदीदों से बात की जा रही है.

शेल्टर होम से जुड़े लोगों ने का कहना है घटनास्थल से कुछ दूरी पर शराब पी रहे थे. उन्हें शक है कि शराब की कुछ बोतलों में मिट्टी का तेल था. उसी मिट्टी के तेल को छिड़क कर आग लगा दी गई.

गाजियाबाद में स्लम एरिया के बच्चों की पढ़ाई के लिए बनाए गए शेल्टर में संदिग्ध हालत में आग लग गई। आधी रात के बाद यह आग लगी। लोगों का कहना है कि आग लगी नहीं लगाई गई है। क्योंकि दबंग इस शेल्टर वाली जगह पर कब्जा करना चाहते हैं। इस शेल्टर में 2200 बच्चे पढ़ाई करते हैं जिन्हें एक संस्था मुफ्त में पढ़ाती है।

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है जहां पर देर रात लोगों ने आग जलते हुए देखी। इसके बाद तुरंत बाल्टीया भर के पानी डाला जाने लगा। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुलाया गया। ग्रीन बेल्ट के किनारे बने शेल्टर होम में यह आग लगी थी। जिसमें मासूम बच्चे पढ़ाई करते हैं।बच्चों की किताबें भी जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों और शेल्टर होम से जुड़े बच्चों का कहना है कि शाम के समय कुछ दबंग आए थे। जिन्होंने शेल्टर होम खाली कराने के लिए गाली गलौच की थी। कुछ लोग शेल्टर होम पर कब्जा करना चाहते हैं। और इसीलिए इस हरकत को अंजाम दिया गया है। मामले में पुलिस को भी तहरीर दी गई है। और जांच पड़ताल के बाद ही सही मामला साफ होगा। लेकिन बच्चों की पढ़ाई पर इसका बुरा असर पड़ेगा। इस शेल्टर होम में गरीब मासूम बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है।एक संस्था इस शेल्टर होम में मुफ्त स्कूल चलाती है।

बाइट स्थानीय


 मामले में सीओ अपर्णा गौतम का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। और उसके आधार पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। शेल्टर होम की तरफ से जैसी शिकायत आई है उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। चश्मदीदों से बात की जा रही है। शेल्टर होम से जुड़े लोगों ने पुलिस को यह बयान दिया है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर शराब पीते हुए लोगों को भी देखा गया था और शराब की कुछ बोतलों में मिट्टी का तेल होने की आशंका है। उसी मिट्टी के तेल को छिड़क कर आग लगा दी गई।




--
Bunty gzb
Last Updated : Apr 7, 2019, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.