नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर गांव के शर्मा मार्केट में बनी चार मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में देर रात अचानक आग लग गई. जिससे पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कमर्शियल बिल्डिंग की चौथी मंजिल पूरी तरह जल कर खाक हो गई, जिसमें ऑफिस और कई शोरुम्स का लाखों का सामान जलकर रख हो गया.
फायर ब्रिगेड की टीम भी हुई फेल
इस कमर्शियल बिल्डिंग में पंजाब नेशनल बैंक और ओबीसी बैंक के अलावा फर्नीचर शोरूम और बड़े-बड़े ऑफिस है. बिल्डिंग में आग की सूचना फायर बिग्रेड को करीब साढ़े नौ बजे मिली. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग ने काफी भयंकर रूप ले लिया था.
आग की भयावहता को देखते हुए फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने जिले के सभी फायर स्टेशन्स की गाड़ियां बुला ली. लगभग दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
हताहत होने की सूचना नहीं
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि आग किसी बिजली के उपकरण से शुरू हुई और देखते-देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई. उनका कहना की हमारी कोशिश ये है कि यह आग पर जल्द काबू पाया जाए. क्योंकि इस बिल्डिंग में दो बड़े बैंक और कई बड़े शोरूम हैं.