नई दिल्ली: प्रदेश सरकार के ऐलान के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने भी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ा दिया है. अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूल भी 8 जुलाई को खुलेंगे.
पूर्वी दिल्ली के महापौर अंजू कमल ने घोषणा की है कि बढ़ती गर्मी को मद्देनजर रखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सभी सरकारी और संबंधित स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने का फैसला किया है.
बच्चों के स्वास्थ को देखते हुए लिया फैसला
अंजू कमल ने कहा कि निगम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे कम उम्र के होते हैं और अधिक गर्मी से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने का खतरा रहता है. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर भी संवेदनशील है लिहाजा ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
अंजू कमल ने बच्चों के अभिभावकों से अपील भी कि है वह बच्चों को लू से बचाए और बच्चों को नियमित अंतराल पर पानी और अन्य तरल पदार्थ दें.