नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लूटपाट और झपटमारी जैसी आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे मामलों को अंजाम देने में बदमाश अब गोली चलाने तक से गुरेज नहीं करते. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के आजादपुर फ्लाईओवर के पास से भी सामने आया, जहां एक ट्रक के सहायक पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से गोली चलाई और मौका ए वारदात से फरार हो गए. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसआई नरेंद्र की देखरेख में एक टीम का गठन किया. जिसकी निगरानी खुद नफे सिंह एसएचओ अशोक विहार कर रहे थे.
पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार
मामला उस वक्त का है, जब मिथिलेश नामक ट्रक चालक ट्रक से अपने सहायक के साथ में केशव पुरम सब्जी मंडी की तरफ जा रहा था. तभी आजादपुर फ्लाईओवर के पास ट्रक चालक मिथिलेश ने बाथरूम करने के लिए ट्रक को सड़क किनारे लगाया.
इस दौरान सहायक राजकुमार के पास कुछ व्यक्ति आया और बीड़ी मांगने लगे. मना करने पर उन्होंने झगड़ा करते हुए राजकुमार पर गोली चला दी. ऐसा हेते देख राजकुमार ट्रक स्टार्ट करके यू टर्न ले करके पुलिस बैरिगेटिंग के पास पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई.
पुलिस ने कई जगहों पर की छापेमारी
पुलिस अधिकारियों के जरिए बनाई गई टीम ने कई जगहों पर इस मामले को सुलझाने के लिए छापेमारी की और आखिरकार अपने सूत्रों को भी सक्रिय किया. सूत्रों के आधार पर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने रेलवे लाइन अशोक विहार के पास से विकास नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. विकास से पूछताछ के दौरान ही उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उसी की निशानदेही पर पुलिस ने उसका साथ देने वाले विवेक और दिनेश को भी धर दबोचा.
दिनेश और विवेक नाम के यह दोनों अपराधी 3 महीने पहले ही पैरोल पर वापस आए हैं और लगातार आसानी से पैसा कमाने के लिए लूटपाट और झपटमारी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे जो कि अब पुलिस की गिरफ्त में है.