नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों से राजौरी गार्डन थाना पुलिस प्रोक्लेमड ऑफेंडर के खिलाफ एक अभियान चला रही है. इसी कड़ी एक और प्रोक्लेमड ऑफेंडर को गिरफ्तार किया गया है. इस तरह अब तक राजौरी गार्डन थाना पुलिस लगभग 60 प्रोक्लेमड ऑफेंडर को गिरफ्तार कर चुकी है.
एक और प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर अरेस्ट
पुलिस हेड क्वार्टर और सीनियर पुलिस अधिकारियों के निर्देशन के बाद अलग-अलग थाना इलाकों में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत राजौरी गार्डन थाना इलाके में पिछले कुछ महीनों से प्रोक्लेमड ऑफेंडर के खिलाफ एक अलग रणनीति बनाई गई है. जिसके चलते कई प्रोक्लेमद ऑफेंडर अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं. अब रजौरी थाना पुलिस ने एक और प्रोक्लेमद ऑफेंडर को गिरफ्तार किया है.
यूपी का रहने वाला है आरोपी
ऐसे ही प्रोक्लेमड ऑफेंडर की गिरफ्तारी के लिए जो पिछले लंबे समय से कोर्ट की कार्रवाई में शामिल नहीं हो रहे राजौरी गार्डन थाने में एक टीम बनाई गई, जिसमें एसआई संजीव और कॉन्स्टेबल प्रदीप शामिल थे. टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि एक प्रोक्लेमद ऑफेंडर राजौरी गार्डन इलाके में आने वाला है और फिर ट्रैप लगाकर इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम शाहनवाज उर्फ सानू उर्फ डॉक्टर बताया गया है, जो मुजफ्फरनगर यूपी का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार उस पर जगतपुरी इलाके में एक मामला दर्ज हुआ था और पिछले 4 साल से वह कोर्ट की कार्रवाई से भाग रहा था.
सन 2016 से था फरार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब जगतपुरी इलाके में में इस आरोपी पर मामला दर्ज हुआ और कोर्ट में कार्रवाई शुरू हुई तब से यह कोर्ट की कार्रवाई से बचने के लिए फरार रहने लगा. ऐसे में कोर्ट ने इसे 2016 में प्रोक्लेमद ऑफेंडर घोषित किया और तब से यह फरार चल रहा था, जिसे अब राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.