नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. चुनावी मौसम में लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग करीब दो दर्जन योजनाओं का अब उद्घाटन करने की तैयारी कर रहा है.
इन योजनाओं पर काफी दिनों से काम चल रहा था और अब 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. आगामी 3 महीने में इन सभी परियोजनाओं का उद्घाटन करने की योजना बनाई जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं हुईं पूरी
स्वास्थ्य विभाग को दर्जनभर परियोजनाओं के उद्घाटन संबंधी तारीख तय करने को कहा गया है, जिसमें रोहिणी स्थित बाबा अंबेडकर हॉस्पिटल में 195 करोड़ की लागत से महिला और बाल चिकित्सा विभाग शामिल है. साथ ही दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर में 600 बिस्तर का अस्पताल भी बनकर तैयार है.
इसी तरह लोकनायक अस्पताल के कैजुअल्टी विभाग का निर्माण 58 करोड़ की लागत से किया गया है. मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में 173 करोड़ की लागत से ट्रामा सेंटर बनाया गया है. बुराड़ी में भी 70 बिस्तर का अस्पताल तैयार है, जिसे 3 महीने में शुरू किया जाना है.
मौलाना आजाद डेंटल कॉलेज और इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलारी साइंसेस के दूसरे चरण के विस्तार का भी भवन बनकर तैयार होने वाला है, जिसका उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा.
महिलाओं के लिए बना हॉस्टल
इसके अलावा लोक निर्माण विभाग का द्वारका में कामकाजी महिलाओं के लिए नया हॉस्टल बनकर तैयार है, जिसे शुरू करने की तारीख तय की जाएगी. वहीं पश्चिम विहार और वजीरपुर में भी हॉस्टल बनकर तैयार है.