ETV Bharat / briefs

जेटली का ब्लॉग पोस्ट BJP की ‘नाकामी’ छिपाने की कवायद: कांग्रेस

अरुण जेटली ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि वंशवादी पार्टियां कुछ पीढ़ियों के बल पर सफल होती हैं लेकिन दूसरों को साथ लेकर डूब जाती हैं.

अरुण जेटली और रणदीप सुरजेवाला. (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 8:50 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की वंशवादी चरित्र वाली टिप्पणी पर कांग्रेस ने निशाना साधा. पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा इस तरह के गैर मुद्दों का इस्तेमाल कर वास्तविक मुद्दों को छिपा नहीं सकती है.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में भाजपा पर ‘पाखंडी’ होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी और जेटली द्वारा वंशवाद के मुद्दे को उठाने का मकसद ‘रोजगार संकट, ग्रामीण दुर्दशा और बर्बाद अर्थव्यवस्था’ के वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना है.

जेटली को ‘ब्लॉग मंत्री’ बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उनके द्वारा किये जा रहे लगातार हमले ‘बेरोजगारी, ग्रामीण दुर्दशा, अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन और कमजोर वर्गों के उत्पीड़न’ से जुड़ी मोदी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिये हैं.

सुरजेवाला ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी और श्री अरुण जेटली अपने दैनिक ब्लॉग में गैर मुद्दों को उठाकर वास्तविक मुद्दों को छिपा नहीं सकते हैं.’

जेटली नेक्या कहा था
बता दें, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कांग्रेस नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वंशवादी पार्टियां कुछ पीढ़ियों के बल पर सफल होती हैं लेकिन दूसरों को साथ लेकर डूब जाती हैं. उन्होंने इस बात पर हैरत जताई कि क्या कांग्रेस अपनी वंशवादी चरित्र की कीमत चुका रही है.

पढ़ें:'गांधी परिवार कोई काम नहीं करता तो करोड़ों रुपये कहां से आते हैं'

जेटली ने कहा, आजकल कांग्रेस नेताओं से कुछ सामान्य बयान अक्सर सुनाई दे रहे है जैसे, 'मैं क्या कर सकता हूं, वह सुनते ही नहीं हैं, 24 मई का इंतजार करें, इसके बाद हमारी राजनीति शुरू होगी.'

आगे जेटली ने कांग्रेस को लेकर कहा, 'मेरा मन छोड़ने का होता है, हमारी प्रचार योजना पीछे चल रही हैं. मुझे बताया गया है कि अंकल सैम इसे संभालने आए हैं. चलो 2024 की तैयारी करते हैं.’ जेटली ने 11 अप्रैल से सात चरणों में शुरू होने वाले आम चुनावों से पहले अपने ब्लॉग में कहा, ‘वे (वंशवादी पार्टियां) वंश की कुछ पीढ़ियों के बल पर सफल होती है. वे दूसरों को साथ लेकर डूब जाती है.’

उन्होंने कहा कि वंशवादी पार्टियों में एक बड़ी खामी है. उन्होंने कहा, ‘यदि पार्टी की वर्तमान पीढ़ी सक्षम, करिश्माई और आत्मविश्वास से लबरेज है तो वंशवाद बड़ी जीत हासिल कर सकता है. पार्टी में उसके पीछे भागने का एक उत्साह होता है.’ जेटली ने कहा, ‘हालांकि, यदि वर्तमान वंशवादी पीढ़ी में करिश्मा, समझ और लोकप्रिय आत्मविश्वास की कमी है, तो परिवार के आस-पास के लोग तेजी से निराश हो जाते है. क्या कांग्रेस पार्टी इसकी गवाह है?

वंशवाद पर नेताओं को थोपने की बात करते हुए जेटली ने कहा कि ये नेता महान नहीं बनते- महानता उनपर थोपी जाती है. उन्होंने कहा, ‘वंशवादी दलों में उच्च क्षमता वाले पुरुषों के लिए बहुत कम जगह है. एक असुरक्षित नेता अधिक प्रतिभाशाली लोगों की छाया से भयभीत रहता है.’

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की वंशवादी चरित्र वाली टिप्पणी पर कांग्रेस ने निशाना साधा. पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा इस तरह के गैर मुद्दों का इस्तेमाल कर वास्तविक मुद्दों को छिपा नहीं सकती है.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में भाजपा पर ‘पाखंडी’ होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी और जेटली द्वारा वंशवाद के मुद्दे को उठाने का मकसद ‘रोजगार संकट, ग्रामीण दुर्दशा और बर्बाद अर्थव्यवस्था’ के वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना है.

जेटली को ‘ब्लॉग मंत्री’ बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उनके द्वारा किये जा रहे लगातार हमले ‘बेरोजगारी, ग्रामीण दुर्दशा, अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन और कमजोर वर्गों के उत्पीड़न’ से जुड़ी मोदी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिये हैं.

सुरजेवाला ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी और श्री अरुण जेटली अपने दैनिक ब्लॉग में गैर मुद्दों को उठाकर वास्तविक मुद्दों को छिपा नहीं सकते हैं.’

जेटली नेक्या कहा था
बता दें, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कांग्रेस नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वंशवादी पार्टियां कुछ पीढ़ियों के बल पर सफल होती हैं लेकिन दूसरों को साथ लेकर डूब जाती हैं. उन्होंने इस बात पर हैरत जताई कि क्या कांग्रेस अपनी वंशवादी चरित्र की कीमत चुका रही है.

पढ़ें:'गांधी परिवार कोई काम नहीं करता तो करोड़ों रुपये कहां से आते हैं'

जेटली ने कहा, आजकल कांग्रेस नेताओं से कुछ सामान्य बयान अक्सर सुनाई दे रहे है जैसे, 'मैं क्या कर सकता हूं, वह सुनते ही नहीं हैं, 24 मई का इंतजार करें, इसके बाद हमारी राजनीति शुरू होगी.'

आगे जेटली ने कांग्रेस को लेकर कहा, 'मेरा मन छोड़ने का होता है, हमारी प्रचार योजना पीछे चल रही हैं. मुझे बताया गया है कि अंकल सैम इसे संभालने आए हैं. चलो 2024 की तैयारी करते हैं.’ जेटली ने 11 अप्रैल से सात चरणों में शुरू होने वाले आम चुनावों से पहले अपने ब्लॉग में कहा, ‘वे (वंशवादी पार्टियां) वंश की कुछ पीढ़ियों के बल पर सफल होती है. वे दूसरों को साथ लेकर डूब जाती है.’

उन्होंने कहा कि वंशवादी पार्टियों में एक बड़ी खामी है. उन्होंने कहा, ‘यदि पार्टी की वर्तमान पीढ़ी सक्षम, करिश्माई और आत्मविश्वास से लबरेज है तो वंशवाद बड़ी जीत हासिल कर सकता है. पार्टी में उसके पीछे भागने का एक उत्साह होता है.’ जेटली ने कहा, ‘हालांकि, यदि वर्तमान वंशवादी पीढ़ी में करिश्मा, समझ और लोकप्रिय आत्मविश्वास की कमी है, तो परिवार के आस-पास के लोग तेजी से निराश हो जाते है. क्या कांग्रेस पार्टी इसकी गवाह है?

वंशवाद पर नेताओं को थोपने की बात करते हुए जेटली ने कहा कि ये नेता महान नहीं बनते- महानता उनपर थोपी जाती है. उन्होंने कहा, ‘वंशवादी दलों में उच्च क्षमता वाले पुरुषों के लिए बहुत कम जगह है. एक असुरक्षित नेता अधिक प्रतिभाशाली लोगों की छाया से भयभीत रहता है.’

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.