नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार एक के बाद एक ऐसी घोषणा करते हुए नजर आ रहे हैं. जिससे कि वह लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता को बढ़ा सकें. इसी कड़ी में उन्होंने नि:शुल्क तीर्थ यात्रा कराने की बात कही है.
इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान राजेश लिलोठिया ने अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला किया और उन्हें काम के लिए सीरियस ना होना बताया है.
भ्रमित कर रहे हैं केजरीवाल
राजेश लिलोठिया ने बताया कि जिस तरीके से पिछले 4.5 साल में केजरीवाल सरकार ने जनता के साथ छलावा किया है. उस बात से सब लोग वाकिफ हैं. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वह लोगों को इस तरीके से भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे कि उन्हें वोट मिल सकें.
वहीं महिलाओं और बुजुर्गों को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा कराने की बात को लेकर कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ छलावा है. पिछले 4.5 साल में वो महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कोई ऐसी बड़ी योजना लागू नहीं कर पाए जिससे कि उन्हें लाभ मिल सके.
घोषणाओं को सुनकर आती है हंसी
राजेश लिलोठिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की जितनी भी घोषणाएं होती हैं, उसको देखकर काफी हंसी आती है. उन्होंने सारी योजनाओं को सिर्फ और सिर्फ मजाक बताया. उन्होंने कहा कि ना जाने कब केजरीवाल जनता के काम के लिए सीरियस होते हुए नजर आएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ वादे करना सरकार की जिम्मेदारी नहीं होती है. उन्हें पूरा करना जरूरी होता है. जिस तरीके से तीर्थयात्रा के नाम पर ढोंग रचा जा रहा है वो बेहद ही चिंताजनक स्थिति है.