कन्नूर: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भाजपा-कांग्रेस को एक ही जैसी पार्टियां करार दिया है. उन्होंने दोनों की नीतियां भी एक जैसी होने की बात कही. विजयन ने कहा कि पिछले पांच साल किसी बुरे सपने की तरह रहे हैं.
शुक्रवार को कम्युनिस्ट नेता ए के गोपालन की 42 वीं पुण्यतिथि की दौरान विजयन ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि लोगों ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए-2) से हताश होकर बीजेपी को वोट दिया, लेकिन पिछले 5 साल में जो हुआ वो लोगों के लिए एक बुरे सपने की तरह है.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव: BJP मुख्यालय में जुटे PM-शाह और अन्य दिग्गज, उम्मीदवारों के नाम पर होगा अंतिम फैसला
विजयन ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों की एक ही जैसी नीतियों पर काम कर रही हैं. उन्होंने कांग्रेस को जमकर कोसा.
विजयन ने कहा कांग्रेस से बेशर्म पार्टी कोई और नहीं हो सकती और यह बात सच है कि उसके नेता भी बेशर्म हैं. उन्होंने कहा 'हर रोज कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे है. कांग्रेस अपने नेताओं को एकजुट रखे.'