नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का कहर जारी है, इसी बीच नवरात्रों का पर्व चल रहा है. अच्छी बात ये है कि भक्त मंदिरों में जाकर मां के दर्शन कर रहे हैं. वहीं झंडेवालान मंदिर की तरफ से राजधानी दिल्ली मां का रथ 8 अलग-अलग इलाकों में पहुंच कर उन्हें मां के दर्शन करा रहा है. इसी कड़ी में आज दक्षिणी दिल्ली के छतरपर में रथ पहुंचा. जहां काफी संख्या में भक्त मां के दर्शन करने पहुंच रहे हैं व उनमें काफी प्रशन्नता भी दिखाई दे रही है.
लोगों ने किया भव्य स्वागत
झंडेवालान मंदिर का रथ जैसे ही छतरपुर पहुंचा तो लोगों ने इसका भव्य स्वागत किया. रथ में माता की प्रतिमा की भक्त पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के लिए इतनी संख्या में लोग जुटे कि यहां देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा लग गया. इस दौरान शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.