नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि वह नरेंद्र मोदी सरकार के विकास कार्यो से प्रभावित होकर राजनीति में आए हैं. यहां 20-20 या वनडे खेलने नही बल्कि लंबी टेस्ट पारी खेलने के लिए आए हैं.
गौतम गंभीर ने कहा कि वह दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, वह सिर्फ विकास पर राजनीति करेंगे. गंभीर ने कहा कि सच्चाई के साथ क्रिकेट खेली है और राजनीति भी सच्चाई के साथ करेंगे.
'आप' सरकार पर निशाना
गंभीर ने कहा कि केजरीवाल सरकार अगर विकास करती तो उन्हें उस पार्टी से गठबंधन के लिए गिड़गिड़ाना नहीं पड़ता जिसके भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्ता पर पहुंचे हैं.
'दिल्ली को दिल्ली नहीं बना पाते'
गंभीर ने कहा कि लोग दिल्ली को लंदन और पैरिस बनाने का वादा करते हैं, लेकिन दिल्ली को दिल्ली नहीं बना पाते. गंभीर ने कहा कि वह पूर्वी दिल्ली को दिल्ली का सबसे बेहतर लोकसभा क्षेत्र बनाएंगे. दिल्ली में पानी और प्रदूषण की समस्या को खत्म करने के लिए काम करेंगे.
'ट्वीट करना सबसे आसान काम'
गंभीर ने कहा कि ऐसी कमरे में बैठ कर ट्वीट करना सबसे आसान काम है. वह ऐसी कमरे में बैठने नहीं बल्कि जनता के बीच जाकर काम करने आए हैं.
'भाजपा ने सीलिंग से दी व्यापारियों को राहत'
सीलिंग के सवाल पर गंभीर ने कहा कि व्यापारियों को सीलिंग से राहत देने के लिए 5 किलोवाट से बढ़ा कर11 किलोवाट कर दिया गया है, साथ ही मज़दूरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है.