नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने जिले में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी थानों पर एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया है. इसके तहत पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में अपने-अपने क्षेत्र में घूमकर मजनू को पकड़ने का काम करेंगे. इस अभियान में पुलिस प्राइवेट कपड़ों में रहेगी पर सभी को असलहा भी मुहैया कराया गया है.
महिलाओं और लड़कियों के साथ बदसलूकी या छेड़खानी करते हुए पाए जाने पर एंटी रोमियो स्क्वायड टीम उन्हें गिरफ्तार करेगी. एंटी रोमियो स्क्वायड टीम खासकर स्कूल, कॉलेज, मॉल और भीड़भाड़ वाले बाजारों में घूमकर निगरानी रखने का काम करेगी. इस संबंध में एसएसपी ने जिले के स्कूलों और कॉलेजों के प्राचार्य और प्रबंधकों को भी फीडबैक देने के लिए छात्रों को फार्म बांटने को कहा है. इस अभियान के तहत लड़कियों और महिलाओं से सुझाव भी एसएसपी द्वारा मांगा गया है.
एसएसपी वैभव कृष्ण ने प्रतिदिन एक नया अभियान चलाया हैं. इन्हीं अभियानों के तहत जिले में एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया गया है. फिलहाल ये स्क्वाड महिलाओं और लड़कियों की जिले में किस हद तक सुरक्षा कर पाएगी यह आने वाला वक्त ही बताएगा