ETV Bharat / briefs

AAP कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मारी खाने की प्लेटें, फूटा सिर

AAP के कार्यकर्ता सम्मेलन में मॉडल टाउन से AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और लाल बाग से AAP निगम पार्षद रिंकू माथुर के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. जिसके बाद कार्यकर्ता एक दूसरे पर खाने की प्लेटें फेंकते नजर आए.

दिलीप कुमार, चश्मदीद
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बीती रात आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं के लिए मॉडल टाउन इलाके के बैंक्वेट हॉल में कार्यकर्ता समेलन का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और पार्टी से चांदनी चौक लोकसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी पंकज गुप्ता भी मौजूद रहे.


इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मॉडल टाउन से AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और लाल बाग से AAP निगम पार्षद रिंकू माथुर भी अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे. लेकिन इस कार्यक्रम में अचानक कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए.

एक दूसरे से भिड़े AAP कार्यकर्ता

घटना को लेकर विधायक ने साधी चुप्पी
इस कार्यकर्ता समेलन में अचानक किसी बात पर विधायक और निगम पार्षद के समर्थक आपस मे भिड़ गए. एक दूसरे पर खाने की प्लेटें फेंकने लगे. इस पूरे मामले पर मॉडल टाउन विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने कैमरे पर बोलने से साफ मना कर दिया.


कार्यकर्ता का फूटा सिर
मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि कार्यकर्ता एक दूसरे पर जमकर प्लेटें फेंक रहे थे. सम्मेलन में करीब 400 कार्यकर्ता मौजूद थे. इस घटना में एक कार्यकर्ता के सिर से खून भी बह रहा था.
वही इस मामले पर लाल बाग से AAP निगम पार्षद रिंकू माथुर ने फोन पर बताया कि मेरे कार्यकर्ताओं के साथ विधायक के गांव (गोरखपुर) से आये कार्यकर्ताओं ने मारपीट की.

नई दिल्ली: दिल्ली में बीती रात आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं के लिए मॉडल टाउन इलाके के बैंक्वेट हॉल में कार्यकर्ता समेलन का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और पार्टी से चांदनी चौक लोकसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी पंकज गुप्ता भी मौजूद रहे.


इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मॉडल टाउन से AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और लाल बाग से AAP निगम पार्षद रिंकू माथुर भी अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे. लेकिन इस कार्यक्रम में अचानक कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए.

एक दूसरे से भिड़े AAP कार्यकर्ता

घटना को लेकर विधायक ने साधी चुप्पी
इस कार्यकर्ता समेलन में अचानक किसी बात पर विधायक और निगम पार्षद के समर्थक आपस मे भिड़ गए. एक दूसरे पर खाने की प्लेटें फेंकने लगे. इस पूरे मामले पर मॉडल टाउन विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने कैमरे पर बोलने से साफ मना कर दिया.


कार्यकर्ता का फूटा सिर
मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि कार्यकर्ता एक दूसरे पर जमकर प्लेटें फेंक रहे थे. सम्मेलन में करीब 400 कार्यकर्ता मौजूद थे. इस घटना में एक कार्यकर्ता के सिर से खून भी बह रहा था.
वही इस मामले पर लाल बाग से AAP निगम पार्षद रिंकू माथुर ने फोन पर बताया कि मेरे कार्यकर्ताओं के साथ विधायक के गांव (गोरखपुर) से आये कार्यकर्ताओं ने मारपीट की.

Northwest delhi,

Location -- मॉडल टाउन ।

बाईट... चश्मदीद ।

Feed..FTP.. 13 June. Model town story..

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच गया झगड़ा, कई लोगों को आई चोट । 

स्टोरी... दिल्ली में बीती रात आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं का मॉडल टाउन इलाके में एक बैंक्वेट हॉल में कार्यकर्ता समेलन रखा गया । इसमें दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और आप पार्टी से चांदनी चौक लोकसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी पंकज गुप्ता भी थे । इसी कार्यकर्ता समेलन में   मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और लाल बाग से आप निगम पार्षद रिंकू माथुर भी अपने अपने कार्य कर्ताओं के साथ आये हुए थे । 

ग्रांट इम्प्रिया बैंक्वेट हॉल में में बीती रात सभी के कार्यकर्ता मौजूद थे । कार्यकर्ता समेलन में अचानक किसी बात में विधायक और निगम पार्षद के लोग आपस मे भीड़ गए । एक दूसरे पर खाने की प्लेटे फैकी गयी । इस पूरे मामले पर मॉडल टाउन विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने कैमरे पर बोलने से मना कर दिया और ऑफ कैमरा यह बताया कि पूरी घटना ग्रांट इम्प्रिया बैंक्वेट हॉल के बाहर हुई थी । जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है । लेकिन मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि कार्यकर्ता एक दूसरे पर जमकर प्लेटे फैक रहे थे । कुछ लोग एक दूसरे पर खाने की प्लेट फैक रहे थे    । सम्मेलन में करीब 400 कार्यकर्ता मौजूद थे । मैने भी बीच बचाव कराने की कौशिश की । एक कार्यकर्ता के सिर से खून बह रहा था, उनसे पूछा गया तो बताया कि किसी ने मेरे भाई की पिटाई कर दी । 

वही इस मामले पर लाल बाग से आप निगम पार्षद रिंकू माथुर ने फोन पर बताया कि मेरे कार्यकर्ताओं के साथ विधायक के गांव ( गोरखपुर ) से आये कार्यकर्ताओं ने मारपीट की । उस समय कार्यक्रम में मंत्री गोपाल राय और चांदनी चौक लोकसभा सीट से आपके पूर्व प्रत्याशी पंकज गुप्ता भी मौजूद थे ।.

Amit Tyagi etv bharat delhi..

8588860035
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.