नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लगातार बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके का है. जहां पर बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे युवक घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक युवक की पहचान हाकिम सिंह के रूप में की गई है. वह एक कार क्लीनर का काम करता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि मामला आपसी रंजिश का है या कोई अन्य बात है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप