ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : कक्षा आठवीं की छात्रा जैनब ने पास की TOEFL परीक्षा - जैनब मासूम मिर्जा

श्रीनगर के शालीमगार की रहने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा जैनब मासूम मिर्जा ने टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लेंगुएज (TOEFL) पास कर उपलब्धि हासिल की है. पढ़ें पूरी खबर...

TOEFL
TOEFL
author img

By

Published : May 25, 2021, 10:59 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शालीमार में रहने वाली 12 साल की जैनब मासूम मिर्जा ने विश्वविद्यालय स्तर की अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी योग्यता परीक्षा, टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लेंगुएज (TOEFL) पास कर ली है.

जैनब ने पास की टीओईएफएल परीक्षा

150 से ज्यादा देशों में शिक्षा हासिल करने के लिए यह टेस्ट पास करना जरूरी है। लगभग 11,000 से ज्यादा कॉलेज/यूनिवर्सिटीज़ इसे मान्यता देती हैं.

इस परीक्षा के चार योग्यता स्तर हैं, 8+ आयु के लिए टीओईएफएल प्राथमिक, 11+ आयु के लिए टीओईएफएल जूनियर, 16+ आयु के लिए टीओईएफएल आईटीपी और फिर विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में क्रमिक या स्नातकोत्तर स्तरों में प्रवेश पाने वालों के लिए टीओईएफएल आईबीटी होती है.

यह परीक्षा अंग्रेजी संचार के चार पहलुओं को मापती है- पढ़ना, सुनना, बोलना और लिखना.

पढ़ें :- दुनिया की यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच है जयपुर की यह बिटिया

यह परीक्षा उन स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए है जो विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश चाहते हैं. आठवीं कक्षा की छात्रा ज़ैनब ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया. परीक्षा में जैनब ने 120 में से 115 अंक हासिल किए.

जैनब की उपलब्धि को लेकर उसके माता-पिता काफू खुश हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी बेटी पर गर्व है. उन्होंने कहा, यह वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि है और हम बहुत खुश हैं. जैनब की तरह घाटी में कई बच्चे हैं और अगर उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा तो ऐसे कई बच्चे होंगे जो पूरी दुनिया में कश्मीर को गौरवान्वित करेंगे.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शालीमार में रहने वाली 12 साल की जैनब मासूम मिर्जा ने विश्वविद्यालय स्तर की अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी योग्यता परीक्षा, टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लेंगुएज (TOEFL) पास कर ली है.

जैनब ने पास की टीओईएफएल परीक्षा

150 से ज्यादा देशों में शिक्षा हासिल करने के लिए यह टेस्ट पास करना जरूरी है। लगभग 11,000 से ज्यादा कॉलेज/यूनिवर्सिटीज़ इसे मान्यता देती हैं.

इस परीक्षा के चार योग्यता स्तर हैं, 8+ आयु के लिए टीओईएफएल प्राथमिक, 11+ आयु के लिए टीओईएफएल जूनियर, 16+ आयु के लिए टीओईएफएल आईटीपी और फिर विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में क्रमिक या स्नातकोत्तर स्तरों में प्रवेश पाने वालों के लिए टीओईएफएल आईबीटी होती है.

यह परीक्षा अंग्रेजी संचार के चार पहलुओं को मापती है- पढ़ना, सुनना, बोलना और लिखना.

पढ़ें :- दुनिया की यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच है जयपुर की यह बिटिया

यह परीक्षा उन स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए है जो विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश चाहते हैं. आठवीं कक्षा की छात्रा ज़ैनब ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया. परीक्षा में जैनब ने 120 में से 115 अंक हासिल किए.

जैनब की उपलब्धि को लेकर उसके माता-पिता काफू खुश हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी बेटी पर गर्व है. उन्होंने कहा, यह वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि है और हम बहुत खुश हैं. जैनब की तरह घाटी में कई बच्चे हैं और अगर उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा तो ऐसे कई बच्चे होंगे जो पूरी दुनिया में कश्मीर को गौरवान्वित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.