ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में दूसरे धर्म की महिला के साथ घूमने पर युवक की पिटाई - दूसरे धर्म की महिला के साथ नाश्ता

कर्नाटक में गुरुवार को एक युवक की दूसरे समुदाय के लोगों ने उस समय पिटाई कर दी, जब उसको बुर्का पहने एक महिला के साथ ढाबे पर नाश्ता करते हुए देखा गया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. दो आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

youth thrashed in karnataka
कर्नाटक में युवक की पिटाई
author img

By

Published : May 27, 2023, 7:02 AM IST

चिक्कमगलुरु: कर्नाटक में चिक्कमगलुरु जिले के चिक्कबल्लापुर में गुरुवार को एक युवक की एक दूसरे समुदाय के लोगों ने उस समय पिटाई कर दी, जब उसे दूसरे समुदाय की महिला के साथ ढाबे पर नाश्ता करते हुए देखा गया. पुलिस ने बताया कि एक महिला के दूसरे धर्म के व्यक्ति के साथ भोजनालय जाने पर हमला किया गया है. और धमकी भी दी गई है.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक और महिला ने चिक्कबल्लापुर में 'गोपिका चाट' में नाश्ता किया. पुलिस के मुताबिक महिला हिजाब और बुर्का पहने हुई थी. इस पर आरोपी समझ गए कि युवक दूसरे धर्म का है. इसके बाद आरोपियों ने युवक को बुलाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. महिला अपने दोस्त के बचाव में आ गई. महिला ने हमलावरों से कहा कि वह उनको बहुत अच्छी तरह से जानती है. साथ ही महिला ने उन लोगों को व्यवहार पर भी सवाल उठाया.

महिला से माफी मांगने पर अड़े आरोपी: आरोपियों ने महिला से कहा कि दूसरे धर्म के युवक के साथ होटल जाना गलत था और महिला को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए. इस घटना के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को इस घटना का वीडियो भी मिल गया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी शहर निवासी वैद (20) और सद्दाम (21) हैं. एक अन्य आरोपी इमरान की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Double Murder: धारवाड़ में रियल एस्टेट कारोबारी समेत दो लोगों की बेरहमी से हत्या

आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत: पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 ए और डी, 341, 323, 153 ए, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

चिक्कमगलुरु: कर्नाटक में चिक्कमगलुरु जिले के चिक्कबल्लापुर में गुरुवार को एक युवक की एक दूसरे समुदाय के लोगों ने उस समय पिटाई कर दी, जब उसे दूसरे समुदाय की महिला के साथ ढाबे पर नाश्ता करते हुए देखा गया. पुलिस ने बताया कि एक महिला के दूसरे धर्म के व्यक्ति के साथ भोजनालय जाने पर हमला किया गया है. और धमकी भी दी गई है.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक और महिला ने चिक्कबल्लापुर में 'गोपिका चाट' में नाश्ता किया. पुलिस के मुताबिक महिला हिजाब और बुर्का पहने हुई थी. इस पर आरोपी समझ गए कि युवक दूसरे धर्म का है. इसके बाद आरोपियों ने युवक को बुलाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. महिला अपने दोस्त के बचाव में आ गई. महिला ने हमलावरों से कहा कि वह उनको बहुत अच्छी तरह से जानती है. साथ ही महिला ने उन लोगों को व्यवहार पर भी सवाल उठाया.

महिला से माफी मांगने पर अड़े आरोपी: आरोपियों ने महिला से कहा कि दूसरे धर्म के युवक के साथ होटल जाना गलत था और महिला को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए. इस घटना के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को इस घटना का वीडियो भी मिल गया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी शहर निवासी वैद (20) और सद्दाम (21) हैं. एक अन्य आरोपी इमरान की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Double Murder: धारवाड़ में रियल एस्टेट कारोबारी समेत दो लोगों की बेरहमी से हत्या

आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत: पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 ए और डी, 341, 323, 153 ए, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.