सूरी: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी में एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है. वहीं हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने से साथ ही जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात में सूरी में एक व्यक्ति की दस बार पत्थर से कुचले जाने की वजह से मौत हो गई. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने युवक की रक्तरंजित लाश बरामद की.
इस बारे में बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक राजनारायण मुखर्जी ने कहा कि सिउरी थाना क्षेत्र में हुई हत्या को लेकर जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को मामले के सबूत के तौर पर प्रयोग किया जाएगा. एसपी ने कहा कि जांच के आगे बढ़ने पर और जानकारी दी जाएगी. फिलहाल पुलिस ने लहूलुहान शव को बरामद कर लिया है. जींस और हरे रंग की शर्ट पहने मृत युवक की पहचान अभी नहीं हो पई है. वहीं शव के पास ही खून से सना एक बड़ा पत्थर भी देखा गया है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देते समय कई लोगों ने इसे देखा था.
सोशल मीडिया में वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ रहा है कि बाइक सवार दो युवक आते हैं और सड़क पर एक युवक को पकड़ लेते हैं. इसके बाद दोनों के द्वारा युवक को पीटने के बाद धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया जाता है. लेकिन बाद में एक युवक बाइक लेकर चला जाता है. तभी एक अन्य युवक सड़क से बड़ा पत्थर उठाकर जमीन पर पड़े दर्द से कराह रहे युवक के चेहरे को कुचलने लगता है. इसमें यह भी दिख रहा है कि आरोपी ने बेरहमी से लगातार 10 बार युवक पर पत्थर मारे, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से पूरे सिउरी शहर में दहशत फैल गयी है. हालांकि, ईटीवी भारत सीसीटीवी फुटेज की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वहीं पुलिस ने शव के पास पड़े खून से सने पत्थर को बरामद कर लिया है. मामले में सिउरी थाना पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें - Committed murders portrayed as suicides: तेलंगाना में विवाहेत्तर संबंध के चलते एक महिला समेत दो लोगों की हत्या, पकड़े गए आरोपी