चित्तौड़गढ़. जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद एक युवक ने एक युवती पर तलवार से हमला कर दिया. साथ ही खुद को भी गोली मार ली, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं तलवार के हमले में घायल युवती को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है. युवती की तीन-चार दिन बाद शादी होने वाली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि निकुंभ के हरिजन बस्ती क्षेत्र में रहने वाले 20 वर्षीय अनिल पुत्र गोवर्धन लाल ने पड़ोसी 19 वर्षीय ललिता पुत्री कैलाश खटीक पर तलवार से हमला कर दिया. लड़की के साथ वाले लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही युवक ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना में ललिता बुरी तरह से घायल हो गई, जिसे जिला चिकित्सालय लाया गया. बाद में गंभीर हालत में उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, हर एंगल से जांच की जा रही है.
पढ़ेंः जयपुरः फायरिंग और तलवार से हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
निकुंभ थाना अधिकारी यशवंत सोलंकी मौके पर पहुंचे और अनिल के शव को निकुंभ अस्पताल में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम बुलाई, टीम ने आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं, अनिल के शव के पास एक पिस्टल मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार ललिता की शादी तीन-चार दिन बाद होने वाली थी. घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी. किसी रस्म को लेकर ललिता पड़ोस के घर गई थी, वहां से घर लौटने के दौरान अनिल ने अचानक उस पर तलवार से हमला कर दिया.