ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में युवक की गोली मारकर हत्या - 25 year old youth shot dead

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक शहर के हब्बा कदल इलाके में दुकान चलाता था.

श्रीनगर में युवक की गोली मारकर हत्या
श्रीनगर में युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 9:13 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 10:56 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के हब्बा कदाल (Habba Kadal) इलाके में बुधवार रात अज्ञात बंदूकधारियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की पहचान 25 वर्षीय उमर अहमद के रूप में की गई, जो एक दुकानदार था.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात आठ बजे के आसपास अज्ञात बंदूकधारियों ने शहर के हब्बा कदल इलाके में 25 वर्षीय दुकानदार पर फायरिंग की. बाद में उमर अहमद की मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि 25 वर्षीय उमर की छाती में गोली लगी, जिसके बाद उसे एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है.

अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही अहमद की मौत हो गई थी. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि एक दिन पहले ही श्रीनगर के नौगाम इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला : पुलिसकर्मी शहीद, संदिग्धों से पूछताछ

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के हब्बा कदाल (Habba Kadal) इलाके में बुधवार रात अज्ञात बंदूकधारियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की पहचान 25 वर्षीय उमर अहमद के रूप में की गई, जो एक दुकानदार था.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात आठ बजे के आसपास अज्ञात बंदूकधारियों ने शहर के हब्बा कदल इलाके में 25 वर्षीय दुकानदार पर फायरिंग की. बाद में उमर अहमद की मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि 25 वर्षीय उमर की छाती में गोली लगी, जिसके बाद उसे एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है.

अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही अहमद की मौत हो गई थी. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि एक दिन पहले ही श्रीनगर के नौगाम इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला : पुलिसकर्मी शहीद, संदिग्धों से पूछताछ

Last Updated : Jun 23, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.