ETV Bharat / bharat

खेलों में युवाओं की भागीदारी से घाटी में शांति स्थापित करने में मिलेगी मदद : दिलबाग सिंह

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 6:20 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने 'पेडल फार पीस' साइकिल रेस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि खेल गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी से जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी.

दिलबाग सिंह
दिलबाग सिंह

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि खेल गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी से जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी.

श्रीनगर में डल झील में 'पेडल फार पीस' साइकिल रेस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि श्रीनगर में आज की रेस में लगभग 800 साइकिल चालकों ने भाग लिया.

सिंह ने कहा कि खेल गतिविधियों में इनती भारी संख्या में बच्चों की भागीदारी को देखकर मुझे खुशी हो रही है. खेल गतिविधियों में भाग लेकर, युवा जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाते हैं.

उन्होंने कहा कि हर साल पुलिस जम्मू-कश्मीर में खेल गतिविधियों का आयोजन करती है ताकि युवा स्वस्थ गतिविधियों में लगे रहें.

यह भी पढ़ें- उत्तरी कश्मीर में उग्रवाद का ग्राफ काफी नीचे गिरा : DGP दिलबाग सिंह

पिछले साल, जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित विभिन्न खेल संबंधी कार्यक्रमों में 70,000 युवाओं ने भाग लिया था. इस साल कोरोना के चलते ऐसे कार्यक्रम में कम संख्या में युवाओं ने भाग लिया.

उन्होंने कहा कि पुलिस खेल संबंधी कार्यक्रमों को लगातार आयोजित करेगी. जम्मू-कश्मीर पुलिस पूरे कश्मीर में जिला और उप-जिला स्तरों पर अधिक खेल आयोजन आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस युवाओं को शामिल करने के लिए पूरे केंद्र शासित प्रदेश में खेल गतिविधियों का आयोजन कर रही है ताकि वे हिंसा और उग्रवाद से दूर रहें.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि खेल गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी से जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी.

श्रीनगर में डल झील में 'पेडल फार पीस' साइकिल रेस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि श्रीनगर में आज की रेस में लगभग 800 साइकिल चालकों ने भाग लिया.

सिंह ने कहा कि खेल गतिविधियों में इनती भारी संख्या में बच्चों की भागीदारी को देखकर मुझे खुशी हो रही है. खेल गतिविधियों में भाग लेकर, युवा जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाते हैं.

उन्होंने कहा कि हर साल पुलिस जम्मू-कश्मीर में खेल गतिविधियों का आयोजन करती है ताकि युवा स्वस्थ गतिविधियों में लगे रहें.

यह भी पढ़ें- उत्तरी कश्मीर में उग्रवाद का ग्राफ काफी नीचे गिरा : DGP दिलबाग सिंह

पिछले साल, जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित विभिन्न खेल संबंधी कार्यक्रमों में 70,000 युवाओं ने भाग लिया था. इस साल कोरोना के चलते ऐसे कार्यक्रम में कम संख्या में युवाओं ने भाग लिया.

उन्होंने कहा कि पुलिस खेल संबंधी कार्यक्रमों को लगातार आयोजित करेगी. जम्मू-कश्मीर पुलिस पूरे कश्मीर में जिला और उप-जिला स्तरों पर अधिक खेल आयोजन आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस युवाओं को शामिल करने के लिए पूरे केंद्र शासित प्रदेश में खेल गतिविधियों का आयोजन कर रही है ताकि वे हिंसा और उग्रवाद से दूर रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.