ETV Bharat / bharat

गुजरात के सरकारी अस्पताल में युवक की मौत, कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 8:59 PM IST

जूनागढ़ के सरकारी अस्पताल में समुचित इलाज के अभाव में युवक की मौत को लेकर लोगों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Youth dies in Junagadh government hospital
जूनागढ़ के सरकारी अस्पताल में युवक की मौत

जूनागढ़ : जूनागढ़ जिले के केशोद सरकारी अस्पताल (Keshod Government Hospital) में इलाज में लापरवाही से एक युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. लोगों का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही से घायल युवक की मौत हुई है.

बताया जाता है कि युवक कॉफी पी रहा था, उसी दौरान वह मार्केट की ऊपरी मंजिल से नीचे अचानक गिर गया. इससे युवक को गंभीर चोटें आई थीं. घटना के बाद घायल युवक को 108 के माध्यम से इलाज के लिए केशोद सरकारी अस्पताल ले जाया गया. इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण पी पटेल ने बताया कि घायल मरीज का इलाज करने के बजाय स्टाफ ने उसे स्ट्रेचर पर बाहर कर दिया जिससे उसकी बाद में मौत हो गई.

वहीं युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ रोष जताया. हंगामे की वजह से काफी देर तक मरीज का शव अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के पास ही पड़ा रहा. वहीं घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ जुट गई.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बताया कि वह व्यक्ति श्रीनाथजी मार्केट की सबसे ऊपरी मंजिल से गिरा था. जहां युवक गिरा था वहां से कैफीन मिला था. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक मंगरोल के तलोदरा गांव का रहने वाला है और उसका नाम हितेश हाजाभाई भारदा है. वहीं अस्पताल के कर्मचारियों द्वार युवक को बाहर किए जाने पर बताया गया कि मरीज ने इलाज के दौरान स्टाफ के साथ बदसलूकी की थी और इलाज में खलल डाल रहा था, इस वजह से अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाल दिया था.

ये भी पढ़ें - प्रयागराज का ग्लोबल अस्पताल होगा ध्वस्त, प्लेटलेट्स के नाम पर मौसंबी जूस चढ़ाने का था आरोप

जूनागढ़ : जूनागढ़ जिले के केशोद सरकारी अस्पताल (Keshod Government Hospital) में इलाज में लापरवाही से एक युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. लोगों का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही से घायल युवक की मौत हुई है.

बताया जाता है कि युवक कॉफी पी रहा था, उसी दौरान वह मार्केट की ऊपरी मंजिल से नीचे अचानक गिर गया. इससे युवक को गंभीर चोटें आई थीं. घटना के बाद घायल युवक को 108 के माध्यम से इलाज के लिए केशोद सरकारी अस्पताल ले जाया गया. इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण पी पटेल ने बताया कि घायल मरीज का इलाज करने के बजाय स्टाफ ने उसे स्ट्रेचर पर बाहर कर दिया जिससे उसकी बाद में मौत हो गई.

वहीं युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ रोष जताया. हंगामे की वजह से काफी देर तक मरीज का शव अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के पास ही पड़ा रहा. वहीं घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ जुट गई.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बताया कि वह व्यक्ति श्रीनाथजी मार्केट की सबसे ऊपरी मंजिल से गिरा था. जहां युवक गिरा था वहां से कैफीन मिला था. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक मंगरोल के तलोदरा गांव का रहने वाला है और उसका नाम हितेश हाजाभाई भारदा है. वहीं अस्पताल के कर्मचारियों द्वार युवक को बाहर किए जाने पर बताया गया कि मरीज ने इलाज के दौरान स्टाफ के साथ बदसलूकी की थी और इलाज में खलल डाल रहा था, इस वजह से अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाल दिया था.

ये भी पढ़ें - प्रयागराज का ग्लोबल अस्पताल होगा ध्वस्त, प्लेटलेट्स के नाम पर मौसंबी जूस चढ़ाने का था आरोप

Last Updated : Oct 28, 2022, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.