ETV Bharat / bharat

असम में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया पुलिस प्रताड़ना का आरोप - youth commits suicide in Assam

असम के कामरूप जिले में एक युवक के आत्महत्या कर लेने पर परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस सिलसिले में मृतक की बहन ने कहा कि पुलिस से रुपये की मांग की गई थी और उसे नहीं देने पर जेल भेज देने की बात कही गई थी.

youth commits suicide in Assam
असम में युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 10:21 PM IST

गुवाहाटी : असम में कामरूप जिले के अमिनगांव इलाके में पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस द्वारा रिश्वत के रूप में मांगे गए 40 हजार रुपये की राशि का भुगतान करने में असमर्थ एक युवक के द्वारा आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि भुवनेश्वर पॉल की गुरुवार की रात अपनी पत्नी के साथ मामूली हाथापाई हो गई थी, जिसके बाद उनकी पत्नी ने उसके खिलाफ अमीनगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस ने भुवनेश्वर को उसकी पत्नी की मौजूदगी में समझौता कर मामले को सुलझाने के लिए थाने बुलाया. इस पर पति और पत्नी दोनों ही समझौता करने के लिए तैयार हो गए.

वहीं भुवनेश्वर के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक पुलिस अधिकारी ने भुवनेश्वर से 40 हजार रुपये नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दी थी. इसी क्रम में भुवनेश्वर की बड़ी बहन ने मीडिया को बताया कि पुलिस अधिकारी ने युवक को धमकी दी थी कि यदि उसने राशि का भुगतान नहीं किय तो उसे जेल भेज देगा. इससे परेशान भुवनेश्वर का शव शुक्रवार को उसके कमरे में लटका हुआ मिला.

ये भी पढ़ें - पहले 3 बच्चों को जहर दिया, फिर की आत्महत्या, जानें क्यों

गुवाहाटी : असम में कामरूप जिले के अमिनगांव इलाके में पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस द्वारा रिश्वत के रूप में मांगे गए 40 हजार रुपये की राशि का भुगतान करने में असमर्थ एक युवक के द्वारा आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि भुवनेश्वर पॉल की गुरुवार की रात अपनी पत्नी के साथ मामूली हाथापाई हो गई थी, जिसके बाद उनकी पत्नी ने उसके खिलाफ अमीनगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस ने भुवनेश्वर को उसकी पत्नी की मौजूदगी में समझौता कर मामले को सुलझाने के लिए थाने बुलाया. इस पर पति और पत्नी दोनों ही समझौता करने के लिए तैयार हो गए.

वहीं भुवनेश्वर के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक पुलिस अधिकारी ने भुवनेश्वर से 40 हजार रुपये नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दी थी. इसी क्रम में भुवनेश्वर की बड़ी बहन ने मीडिया को बताया कि पुलिस अधिकारी ने युवक को धमकी दी थी कि यदि उसने राशि का भुगतान नहीं किय तो उसे जेल भेज देगा. इससे परेशान भुवनेश्वर का शव शुक्रवार को उसके कमरे में लटका हुआ मिला.

ये भी पढ़ें - पहले 3 बच्चों को जहर दिया, फिर की आत्महत्या, जानें क्यों

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.