गुवाहाटी : असम में कामरूप जिले के अमिनगांव इलाके में पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस द्वारा रिश्वत के रूप में मांगे गए 40 हजार रुपये की राशि का भुगतान करने में असमर्थ एक युवक के द्वारा आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि भुवनेश्वर पॉल की गुरुवार की रात अपनी पत्नी के साथ मामूली हाथापाई हो गई थी, जिसके बाद उनकी पत्नी ने उसके खिलाफ अमीनगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस ने भुवनेश्वर को उसकी पत्नी की मौजूदगी में समझौता कर मामले को सुलझाने के लिए थाने बुलाया. इस पर पति और पत्नी दोनों ही समझौता करने के लिए तैयार हो गए.
वहीं भुवनेश्वर के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक पुलिस अधिकारी ने भुवनेश्वर से 40 हजार रुपये नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दी थी. इसी क्रम में भुवनेश्वर की बड़ी बहन ने मीडिया को बताया कि पुलिस अधिकारी ने युवक को धमकी दी थी कि यदि उसने राशि का भुगतान नहीं किय तो उसे जेल भेज देगा. इससे परेशान भुवनेश्वर का शव शुक्रवार को उसके कमरे में लटका हुआ मिला.
ये भी पढ़ें - पहले 3 बच्चों को जहर दिया, फिर की आत्महत्या, जानें क्यों