नई दिल्ली : कांग्रेस की युवा इकाई ने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की ओर से किसानों को लेकर कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की.
भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, संगठन ने लेखी के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा, 'मीनाक्षी लेखी द्वारा देश के अन्नदाताओं के प्रति की गई टिप्पणी अत्यंत ही निंदनीय है. यह इनकी घटिया सोच एवं किसान भाइयों के प्रति मानसिकता को दर्शाती है.'
उन्होंने कहा, 'किसान 'मवाली' नहीं, देश के रखवाले हैं. हम चाहते हैं कि मीनाक्षी लेखी दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच जाकर उनसे माफी मांगें, अन्यथा अपने पद से इस्तीफा दें.'
पढ़ें- पहले आंदोलनकारियों को कहा 'मवाली', विवाद बढ़ने पर बयान लिया वापस
लेखी ने गुरुवार को प्रदर्शनकारी किसानों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर 'मवाली' शब्द का इस्तेमाल किया था, हालांकि बाद में उन्होंने अपने शब्द वापस लिए और कहा कि उनकी बात को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है.
(पीटीआई-भाषा)