अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित सारंगदेव गांव के पास रात में घूम रहे एक संदिग्ध भारतीय युवक (youth arrested near indo pak border) को बीएसएफ ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार युवक सीमावर्ती गांव सारंगदेव के पास घूम रहा था. युवक के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
बीएसएफ जवानों ने जब फोन की जांच की तो पता चला कि वह पाकिस्तान के एक व्यक्ति और उसके द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था. व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल लोगों में ज्यादातर पाकिस्तान से थे. जांच में यह भी पता चला है कि पकड़े गए युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में कबूतरों के बारे में बात की थी. वहीं, बीएसएफ अधिकारियों के अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने भी युवक से गहन पूछताछ की है.
सात किलोग्राम हेरोइन के साथ पंजाब के दंपति गिरफ्तार
वहीं, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को पंजाब के एक दंपति को गिरफ्तार कर उनके पास से सात किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई. जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि लवप्रीत सिंह अपनी पत्नी मनदीप कौर के साथ एक कार में यात्रा कर रहा था. पुलिस ने उन्हें जांच के लिए रोका और उसके बाद मादक पदार्थ का पता लगा. उन्होंने बताया कि पंजाब में अमृतसर के रामतीर्थ रोड के रहने वाले आरोपी मादक पदार्थों के अंतरराज्यीय तस्कर हैं और उनके खिलाफ संबंधित कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार