ETV Bharat / bharat

आतंकवादी संगठन में गुर्गों को शामिल कराने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार - महाराष्ट्र एटीएस

महाराष्ट्र एटीएस ने यूपी के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उस पर आतंकी संगठनों में युवाओं को शामिल कराने का आरोप है. उसका नाम इनामुल हक बताया गया है.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 11:03 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को एक आतंकवादी संगठन में गुर्गों को शामिल कराने के मामले में गिरफ्तार किया है. एटीएस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी इनामुल हक को इस साल मार्च में उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के साथ कथित संबंधों और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वह उत्तर प्रदेश की जेल में बंद था.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने महाराष्ट्र में चल रहे एक मामले में उसे हिरासत में ले लिया है, जिसमें 28 वर्षीय एक व्यक्ति जुनैद मोहम्मद अता मोहम्मद को इस साल 24 मई को प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर में गुर्गों को शामिल किये जाने के लिए उसकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी जांच से पता चला है कि जुनैद और हक दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे. जुनैद का नाम उनकी (उत्तर प्रदेश एटीएस) की प्राथमिकी में भी है.’’

उन्होंने कहा कि हक को अदालत में पेश किया जाएगा और उसकी भूमिका की जांच की जाएगी. पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के खामगांव गांव का रहने वाला जुनैद सोशल मीडिया मंच के जरिए लश्कर के आतंकी नेटवर्क के कुछ सक्रिय सदस्यों के संपर्क में था. जुनैद की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र एटीएस ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से आफताब हुसैन शाह को भी गिरफ्तार किया था. शाह फिलहाल 14 जून तक एटीएस की हिरासत में है.

पुणे : महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को एक आतंकवादी संगठन में गुर्गों को शामिल कराने के मामले में गिरफ्तार किया है. एटीएस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी इनामुल हक को इस साल मार्च में उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के साथ कथित संबंधों और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वह उत्तर प्रदेश की जेल में बंद था.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने महाराष्ट्र में चल रहे एक मामले में उसे हिरासत में ले लिया है, जिसमें 28 वर्षीय एक व्यक्ति जुनैद मोहम्मद अता मोहम्मद को इस साल 24 मई को प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर में गुर्गों को शामिल किये जाने के लिए उसकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी जांच से पता चला है कि जुनैद और हक दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे. जुनैद का नाम उनकी (उत्तर प्रदेश एटीएस) की प्राथमिकी में भी है.’’

उन्होंने कहा कि हक को अदालत में पेश किया जाएगा और उसकी भूमिका की जांच की जाएगी. पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के खामगांव गांव का रहने वाला जुनैद सोशल मीडिया मंच के जरिए लश्कर के आतंकी नेटवर्क के कुछ सक्रिय सदस्यों के संपर्क में था. जुनैद की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र एटीएस ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से आफताब हुसैन शाह को भी गिरफ्तार किया था. शाह फिलहाल 14 जून तक एटीएस की हिरासत में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.