ETV Bharat / bharat

Love Horoscope : ग्रहों की बदली है चाल, किसी को मिलेगा सच्चा प्यार तो किसी के रिश्ते की बढ़ेगी बात - आज का लव राशिफल

आज 29 अप्रैल 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी (Daily love rashifal) लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

Love Horoscope
Love Horoscope
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 10:01 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 9:13 AM IST

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love rashifal) चंद्र राशि पर आधारित है. आइये जानते हैं आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात Love Horoscope 29 April 2022 में.

मेष राशि: आज लव लाइफ में दिनभर प्रतिकूलता का सामना करना पड़ सकता है. लव लाइफ में फैसले का अभाव दुविधा में डाल देगा. शारीरिक और मानसिक रूप से आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. व्यर्थ खर्च की मात्रा भी बढ़ेगी. योग, मेडिटेशन, म्यूजिक से आपके मन को शांति मिलेगी.

ये भी पढ़ें: शनि, राहु, केतु, सूर्य, शुक्र, मंगल की लगातार बदल रही है चाल, इन राशियों पर है साढ़ेसाती और ढैय्या का असर

वृषभ राशि: भाग्य इस समय आपके साथ है. लव लाइफ में सुख और शांति का वातावरण बना रहेगा. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आप मौज-मस्ती में समय बितेगा. आज क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाने का प्लान बन सकता है. समाज में मान- सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. नए लोगों से संपर्क बढ़ेगा और इससे लाभ भी होगा. पत्नी की तरफ से अच्छे समाचार मिलने से आनंद का अनुभव करेंगे.

मिथुन राशि: लव लाइफ में आज का दिन शुभ तथा अनुकूलता से भरा होगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. लव बर्ड्स के मान-सम्मान में वृद्धि होगी. डियर फ्रेंड और स्वीटहार्ट से उपहार मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ आपके प्रेम संबंध और मजबूत होंगे. सांसारिक जीवन आनंदमय रहेगा. आज किसी नए काम की योजना बना सकेंगे.

अपने शत्रु राहु से हुआ सूर्यदेव का सामना इन राशियों के जीवन में आएगा भूचाल, 1 महीने तक करें ये आसान से उपाय

कर्क राशि: आज आपके लिए आरामदायक दिन है. आज लव बर्ड्स के हर काम सरलता से पूरे होंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपसे प्रसन्न रहेंगे. रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से किसी बात पर डिस्कशन होगा. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से संबंध अच्छे रहेंगे.

ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

सिंह राशि: आपका दिन मध्यम फलदायक है. विदेश में बसने वाले फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का सुखद समाचार मिलेगा. जीवनसाथी के साथ आज पुराना मतभेद फिर सामने आ सकता है. आज धार्मिक स्थल, क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाने का प्लान बन सकता है. आज आप थोड़े गुस्से में रहेंगे. जिस वजह से मानसिक अशांति रहेगी.

मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि

कन्या राशि: आज का दिन लव बर्ड्स के लिए शुभ है. लव लाइफ के लिए आज का दिन सकरात्मक है. आज फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मन की बात कह सकते हैं. नए कपड़े वस्त्र एसेसरीज और आभूषणों की खरीदारी तथा पहनने का अवसर मिलेगा. आज डेट पर जाने की संभावना है. अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है.

तुला राशि: फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ आप आनंदपूर्वक समय गुजार सकेंगे. जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे. आज आप घर की किसी समस्या पर जीवनसाथी के साथ चर्चा कर सकते हैं. वाणी पर संयम बरतें. कार्य में सफलता और यश प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशि: अविवाहित जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है, लव-पार्टनर, जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे. आज रिश्तेदारों से लाभ होगा, माहौल खुशनमा रहेगा. वाद-विवाद से दूर रहना आपके लिए हितकारी है.

धनु राशि: तनावपूर्ण दिन आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है. मन व्याकुल रहेगा और शरीर में आलस्य छाया रहेगा. नए रिश्ते की शुरुआत एकदम से ना करें. आज के दिन आराम करें और ज्यादातर समय मौन रहें.

इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना

मकर राशि: आज रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से लाभ होगा. घर में सुख शांति के वातावरण में समय बीतेगा. लव बर्ड्स क्वालिटी टाइम बिताएंगे.आज धार्मिक स्थल, क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाने का प्लान बन सकता है.

कुंभ राशि: लव-पार्टनर और मित्रों से विवाद ना करें. प्रेम जीवन में आपको धैर्य के साथ काम लेना चाहिए. तनावपूर्ण दिन आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है. वाणी पर संयम बरतें, अन्यथा रिश्तेदारों या लव-पार्टनर के साथ से अनबन होने की आशंका बनी रहेगी.

मीन राशि: लव-पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. लव बर्ड्स एक रोमांचक शाम की योजना बना सकते हैं. आज प्रेम जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है.

ये भी पढ़ें: लव, किस्मत, पैसा मिलेगा सिर्फ इन राशियों को, देवगुरु के राशि परिवर्तन से

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love rashifal) चंद्र राशि पर आधारित है. आइये जानते हैं आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात Love Horoscope 29 April 2022 में.

मेष राशि: आज लव लाइफ में दिनभर प्रतिकूलता का सामना करना पड़ सकता है. लव लाइफ में फैसले का अभाव दुविधा में डाल देगा. शारीरिक और मानसिक रूप से आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. व्यर्थ खर्च की मात्रा भी बढ़ेगी. योग, मेडिटेशन, म्यूजिक से आपके मन को शांति मिलेगी.

ये भी पढ़ें: शनि, राहु, केतु, सूर्य, शुक्र, मंगल की लगातार बदल रही है चाल, इन राशियों पर है साढ़ेसाती और ढैय्या का असर

वृषभ राशि: भाग्य इस समय आपके साथ है. लव लाइफ में सुख और शांति का वातावरण बना रहेगा. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आप मौज-मस्ती में समय बितेगा. आज क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाने का प्लान बन सकता है. समाज में मान- सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. नए लोगों से संपर्क बढ़ेगा और इससे लाभ भी होगा. पत्नी की तरफ से अच्छे समाचार मिलने से आनंद का अनुभव करेंगे.

मिथुन राशि: लव लाइफ में आज का दिन शुभ तथा अनुकूलता से भरा होगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. लव बर्ड्स के मान-सम्मान में वृद्धि होगी. डियर फ्रेंड और स्वीटहार्ट से उपहार मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ आपके प्रेम संबंध और मजबूत होंगे. सांसारिक जीवन आनंदमय रहेगा. आज किसी नए काम की योजना बना सकेंगे.

अपने शत्रु राहु से हुआ सूर्यदेव का सामना इन राशियों के जीवन में आएगा भूचाल, 1 महीने तक करें ये आसान से उपाय

कर्क राशि: आज आपके लिए आरामदायक दिन है. आज लव बर्ड्स के हर काम सरलता से पूरे होंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपसे प्रसन्न रहेंगे. रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से किसी बात पर डिस्कशन होगा. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से संबंध अच्छे रहेंगे.

ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

सिंह राशि: आपका दिन मध्यम फलदायक है. विदेश में बसने वाले फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का सुखद समाचार मिलेगा. जीवनसाथी के साथ आज पुराना मतभेद फिर सामने आ सकता है. आज धार्मिक स्थल, क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाने का प्लान बन सकता है. आज आप थोड़े गुस्से में रहेंगे. जिस वजह से मानसिक अशांति रहेगी.

मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि

कन्या राशि: आज का दिन लव बर्ड्स के लिए शुभ है. लव लाइफ के लिए आज का दिन सकरात्मक है. आज फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मन की बात कह सकते हैं. नए कपड़े वस्त्र एसेसरीज और आभूषणों की खरीदारी तथा पहनने का अवसर मिलेगा. आज डेट पर जाने की संभावना है. अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है.

तुला राशि: फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ आप आनंदपूर्वक समय गुजार सकेंगे. जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे. आज आप घर की किसी समस्या पर जीवनसाथी के साथ चर्चा कर सकते हैं. वाणी पर संयम बरतें. कार्य में सफलता और यश प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशि: अविवाहित जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है, लव-पार्टनर, जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे. आज रिश्तेदारों से लाभ होगा, माहौल खुशनमा रहेगा. वाद-विवाद से दूर रहना आपके लिए हितकारी है.

धनु राशि: तनावपूर्ण दिन आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है. मन व्याकुल रहेगा और शरीर में आलस्य छाया रहेगा. नए रिश्ते की शुरुआत एकदम से ना करें. आज के दिन आराम करें और ज्यादातर समय मौन रहें.

इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना

मकर राशि: आज रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से लाभ होगा. घर में सुख शांति के वातावरण में समय बीतेगा. लव बर्ड्स क्वालिटी टाइम बिताएंगे.आज धार्मिक स्थल, क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाने का प्लान बन सकता है.

कुंभ राशि: लव-पार्टनर और मित्रों से विवाद ना करें. प्रेम जीवन में आपको धैर्य के साथ काम लेना चाहिए. तनावपूर्ण दिन आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है. वाणी पर संयम बरतें, अन्यथा रिश्तेदारों या लव-पार्टनर के साथ से अनबन होने की आशंका बनी रहेगी.

मीन राशि: लव-पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. लव बर्ड्स एक रोमांचक शाम की योजना बना सकते हैं. आज प्रेम जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है.

ये भी पढ़ें: लव, किस्मत, पैसा मिलेगा सिर्फ इन राशियों को, देवगुरु के राशि परिवर्तन से

Last Updated : Apr 29, 2022, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.