ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में काेराेना टेस्ट कराने से मना करने पर कर दी पिटाई !

author img

By

Published : May 25, 2021, 7:59 PM IST

बेंगलुरु के बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां कथित ताैर पर काेराेना टेस्ट कराने से मना करने पर युवक की सरेआम पिटाई कर दी गई. इसका वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हाे गया. इसके बाद मामला पालिका के संज्ञान में आया.

बेंगुलुरु
बेंगुलुरु

बेंगलुरु : काेराेना टेस्ट करवाने से मना करने पर एक युवक की कथित तौर पर पिटाई कर दी गई.

युवक अपने एक साथी के साथ टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने बीबीएमपी (बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका) गया था, लेकिन जब इसके लिए ओटीपी आया तब उसे पता चला कि यह काेरोना टेस्ट के लिए है. तब उसने टेस्ट करवाने से मना कर दिया.

इसे लेकर नागरिक निकाय के कर्मचारियों और उनके बीच बहस हाे गई और देखते ही देखते यह मारपीट में बदल गई.

वीडियाे में कर्मचारियों द्वारा युवक की पिटाई करते देखा जा सकता है. कर्मचारी युवक से आरटी पीसीआर टेस्ट कराने को कह रहे थे.

बेंगलुरु में काेराेना टेस्ट से मना करने पर कर दी पिटाई !

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसकी लाेगाें ने जमकर आलोचना की है. लाेगाें के विराेध काे देखते हुए बीबीएमपी आयुक्त गौरव गुप्ता ने इस पर खेद व्यक्त किया है.

आयुक्त गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि नागरथपेट परीक्षण बूथ पर हुई घटना के लिए हमें खेद है. जबरदस्ती टेस्ट करने का सवाल ही पैदा नहीं हाेता है. हम किसी भी ऐसी घटना की निंदा करते हैं. मामले की जांच की जाएगी कि इसके क्या कारण हैं. इसके लिए कौन जिम्मेदार है और ऐसा दाेबारा नहीं हाेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब चैनल पर युवक ने की गलत टिप्पणी, केस दर्ज और पहुंचा हवालात

मध्य बेंगलुरु के नागरथपेट में धर्मरायस्वामी मंदिर के पास यह घटना घटी. जहां वीडियो में नागरिक निकाय से जुड़े कर्मचारी दो युवाओं के साथ मारपीट करते देखे जा सकते हैं.

बेंगलुरु : काेराेना टेस्ट करवाने से मना करने पर एक युवक की कथित तौर पर पिटाई कर दी गई.

युवक अपने एक साथी के साथ टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने बीबीएमपी (बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका) गया था, लेकिन जब इसके लिए ओटीपी आया तब उसे पता चला कि यह काेरोना टेस्ट के लिए है. तब उसने टेस्ट करवाने से मना कर दिया.

इसे लेकर नागरिक निकाय के कर्मचारियों और उनके बीच बहस हाे गई और देखते ही देखते यह मारपीट में बदल गई.

वीडियाे में कर्मचारियों द्वारा युवक की पिटाई करते देखा जा सकता है. कर्मचारी युवक से आरटी पीसीआर टेस्ट कराने को कह रहे थे.

बेंगलुरु में काेराेना टेस्ट से मना करने पर कर दी पिटाई !

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसकी लाेगाें ने जमकर आलोचना की है. लाेगाें के विराेध काे देखते हुए बीबीएमपी आयुक्त गौरव गुप्ता ने इस पर खेद व्यक्त किया है.

आयुक्त गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि नागरथपेट परीक्षण बूथ पर हुई घटना के लिए हमें खेद है. जबरदस्ती टेस्ट करने का सवाल ही पैदा नहीं हाेता है. हम किसी भी ऐसी घटना की निंदा करते हैं. मामले की जांच की जाएगी कि इसके क्या कारण हैं. इसके लिए कौन जिम्मेदार है और ऐसा दाेबारा नहीं हाेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब चैनल पर युवक ने की गलत टिप्पणी, केस दर्ज और पहुंचा हवालात

मध्य बेंगलुरु के नागरथपेट में धर्मरायस्वामी मंदिर के पास यह घटना घटी. जहां वीडियो में नागरिक निकाय से जुड़े कर्मचारी दो युवाओं के साथ मारपीट करते देखे जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.