ETV Bharat / bharat

युवती ने समलैंगिक पार्टनर पर किया हमला, खुद के हाथ की भी नस काटी - homosexual relationship

कर्नाटक में दो युवतियां सड़क पर आपस में भिड़ गईं. एक ने दूसरी पर रेडियम कटर से हमला किया, उसके बाद खुद भी जान देने की कोशिश की. घटना के पीछे की वजह समलैंगिक संबंध (homosexual relationship) बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

young woman fatally assaulted her friend
युवती ने समलैंगिक पार्टनर पर किया हमला
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 9:59 PM IST

दावणगेरे (कर्नाटक) : एक निजी कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई कर रही दो युवतियों में इस कदर झगड़ा हो गया कि दोनों को दावणगेरे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना गुरुवार शाम यहां शांति नगर में उस समय हुई जब दो युवतियों के बीच मारपीट ने बड़ा रूप ले लिया. रास्ते में एक युवती पर एक अन्य युवती ने रेडियम कटर से हमला कर दिया.बाद में खुद के हाथ की भी नस काट ली. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अचानक दो युवतियों को आपस में लड़ते देख हड़कंप मच गया. पुलिस की जांच में इस घटना की जो वजह सामने आई है वह चौकाने वाली है. दावणगेरे के एसपी सीबी रिष्यंत (SP CB Rishyant) ने बताया कि लड़ाई दोनों के बीच समलैंगिक संबंधों के कारण हुई थी (homosexual relationship in Davanagere ).

एसपी सीबी रिष्यंत ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला कि दो युवतियां कई साल से दोस्त थीं. उनके बीच की नजदीकियां हाल ही में समलैंगिक संबंधों में बदल गई थी. हालांकि, हाल ही में उनमें से एक युवती ने किसी दूसरी युवती में रुचि दिखाई और वह उससे फोन पर बात कर रही थी. इससे नाराज होकर युवती ने अपनी दोस्त पर रेडियम कटर से हमला कर दिया. युवती की गर्दन, गाल और हाथ पर गंभीर चोट आई है. बाद में हमलावर ने अपना हाथ भी काट लिया और आत्महत्या करने की कोशिश की.

फिलहाल घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर है. पता चला है कि मारपीट करने वाली युवती चिक्कमगलुरु जिले की रहने वाली है. एसपी ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और इस संबंध में विद्यानगर थाने में धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें- समलैंगिक पार्टनर के साथ जाने पर अड़ी शादीशुदा महिला, मां-भाई ने की आत्मदाह की कोशिश

दावणगेरे (कर्नाटक) : एक निजी कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई कर रही दो युवतियों में इस कदर झगड़ा हो गया कि दोनों को दावणगेरे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना गुरुवार शाम यहां शांति नगर में उस समय हुई जब दो युवतियों के बीच मारपीट ने बड़ा रूप ले लिया. रास्ते में एक युवती पर एक अन्य युवती ने रेडियम कटर से हमला कर दिया.बाद में खुद के हाथ की भी नस काट ली. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अचानक दो युवतियों को आपस में लड़ते देख हड़कंप मच गया. पुलिस की जांच में इस घटना की जो वजह सामने आई है वह चौकाने वाली है. दावणगेरे के एसपी सीबी रिष्यंत (SP CB Rishyant) ने बताया कि लड़ाई दोनों के बीच समलैंगिक संबंधों के कारण हुई थी (homosexual relationship in Davanagere ).

एसपी सीबी रिष्यंत ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला कि दो युवतियां कई साल से दोस्त थीं. उनके बीच की नजदीकियां हाल ही में समलैंगिक संबंधों में बदल गई थी. हालांकि, हाल ही में उनमें से एक युवती ने किसी दूसरी युवती में रुचि दिखाई और वह उससे फोन पर बात कर रही थी. इससे नाराज होकर युवती ने अपनी दोस्त पर रेडियम कटर से हमला कर दिया. युवती की गर्दन, गाल और हाथ पर गंभीर चोट आई है. बाद में हमलावर ने अपना हाथ भी काट लिया और आत्महत्या करने की कोशिश की.

फिलहाल घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर है. पता चला है कि मारपीट करने वाली युवती चिक्कमगलुरु जिले की रहने वाली है. एसपी ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और इस संबंध में विद्यानगर थाने में धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें- समलैंगिक पार्टनर के साथ जाने पर अड़ी शादीशुदा महिला, मां-भाई ने की आत्मदाह की कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.