नई दिल्लीः दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) की खबरों की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि लगभग उसी तरह का एक और मामला सामने आ गया. इसमें पुलिस ने पूर्वी दिल्ली में मिले इंसानी शव के टुकड़ों (pieces of human corpse) की गुत्थी को सुलझाने का दावा सोमवार को किया है. यह मामला प्रारंभिक रूप से अवैध संबंधों से जुड़ा है, जिसमें दिल्ली के पाडंव नगर (pandav nagar murder case) के रहने वाले अंजन दास की बेहोश कर हत्या की गई और लाश को 10 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया गया.
शुरुआती जांच में पता चला कि हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके सौतेले बेटे और पत्नी ने मिलकर की थी. दोनों ने अंजन दास के शव के टुकड़े किये, फिर उसे फ्रिज में रखा और रोजाना आसपास के क्षेत्रों में एक-एक कर फेंक देते थे. पुलिस ने हत्या में संलिप्त मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, पांडव नगर थाना क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड की झाड़ियों में 5 जून की रात मानव शरीर के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया था, तेज दुर्गंध आने पर जब पुलिस की टीम ने एक बैग की जांच की तो उसमें मानव शरीर का टुकड़ा बरामद हुआ. पुलिस ने बॉडी पार्ट्स को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. इस बीच 7 जून और 9 जून को भी इसी रामलीला ग्राउंड के आसपास मानव अंग के कुछ और टुकड़े मिले.
बताया जा रहा है कि इस पूरे हत्याकांड को सुलझाने में रामलीला ग्राउंड के आसपास लगे सीसीटीवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सीसीटीवी में आरोपियों को जंगल में पॉलिथीन बैग ले जाते हुए देखा गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और उन तक पहुंच गई .
30 मई को हुई थी हत्या
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अनुसार, 30 मई को हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद दो दिन तक बॉडी का खून निकल जाने के लिए फ्रिज में रखा. एक जून को बॉडी के 10 टुकड़े किए. इसमें छह टुकड़े बरामद किये गए हैं, 4 अन्य टुकड़े अभी बरामद करने हैं.
पुलिस के अनुसार अंजन दास को उसकी पत्नी पूनम व बेटे दीपक ने मिल कर हत्या की. अंजन दास की यह दूसरी और पूनम की यह तीसरी शादी थी. इससे पहले पूनम की सुखदेव तिवारी और कल्लू नाम के युवक से शादी हुई थी. अंजन दास की शादी बिहार के आरा में हुई है, जिससे उसके 8 बच्चे थे. वह कल्याणपुरी में रहता था और लिफ्ट आपरेटर (Lift Operator) का काम करता था. उसकी हत्या में एक से अधिक धारदार हथियार इस्तेमाल किये गए थे. बॉडी पार्ट को DNA test के लिए दिया गया है. घर वालों को भी बुलाया गया है, ताकि पुष्टि कराई जा सके. घटना के समय दीपक और पूनम ही केवल घर पर थे.
ये भी पढ़ें : श्रद्धा वॉकर मर्डर केस: तिहाड़ जेल पहुंचे आरोपी आफताब पर रखी जा रही खास नजर