रायपुर : सोशल मीडिया में एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक युवक नारियल पर अगरबत्ती लगाकर शराब की पूजा कर रहा है. और जय हो के नारे लगा रहा है. वीडियो के बारे में ये पता चला है कि ये छत्तीसगढ़ के अभनपुर का है. जहां देसी मदिरा दुकान खोलने पर एक युवक इतना खुश हुआ कि उसने शराब की बोतल खरीदने के बाद बोतल के सामने पहले नारियल रखा और उसके बाद अगरबत्ती जलाकर हाथ जोड़े और बाकायदा दंडवत प्रणाम भी किया.
दरअसल छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. कई जिलों को अनलॉक कर दिया गया है. जहां लॉकडाउन का पालन करते हुए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक मार्केट खोलने की अनुमति दे गई है.
बुधवार से खुली देसी शराब दुकानें
नई गाइडलाइन के मुताबिक, शहर में सभी दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क और जिम, शॉपिंग मॉल ठेला-गुमटी, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल और सब्जी मंडी, अनाज मंडी, शोरूम, क्लब और शराब की दुकानें शाम 6 बजे तक खुलेंगी. इसी कड़ी में जब बुधवार को देसी शराब की दुकानें खोली गई तो शराब प्रेमियों की खुशी का ठिकाना ना रहा. दुकान खुलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें : करीब 40 दिन बाद बाजार खुले तो बोले दुकानदार- अब घर चला पाएंगे
शराब खरीदने के बाद नारियल चढ़ाकर और अगरबत्ती दिखाकर पूजा
इसी भीड़ के बीच जब युवक ने शराब की बोतल हासिल कर ली तो उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा. उसने मदिरा की नारियल और अगरबत्ती जलाकर पूजा की और प्रणाम किया. वीडियो में कई और लोग भी शराब की बोतल की पूजा करते दिख रहे हैं. कुछ लोगों ने इस पूरे मंजर का वीडियो बनाया. जिसके बाद अब तेजी से शराब की पूजा का ये वीडियो वायरल हो रहा है. ETV भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.