ETV Bharat / bharat

PM Modi Security Breach : कर्नाटक में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, काफिले के पास पहुंचा युवक

कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान गुरुवार को एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास पहुंच गया और उन्हें माला पहनाने की कोशिश की. इस पर सुरक्षाबलों ने उसे पकड़कर दूर कर दिया.

Etv BharatPM Modi's security lapse in Karnataka
कर्नाटक में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 10:53 PM IST

हुबली : 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक के हुबली पहुंचे. उन्होंने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक युवक अचानक उनकी तरफ दौड़ता है और पीएम के काफी पास पहुंच जाता है. युवक प्रधानमंत्री तक फूलों की माला पहुंचाना चाहता था, इसके लिए उसने बिना सोचे समझे एसपीजी का घेरा तक तोड़ दिया और पीएम मोदी तक पहुंच गया. इस दौरान हरकत में आए एसपीजी कमांडो ने युवक को पीएम से दूर कर दिया. बताया गया है कि उस लड़के की माला प्रधानमंत्री ने स्‍वीकार कर ली थी. मोदी ने वो माला अपनी कार के अंदर रख ली.

  • #WATCH | Karnataka: A young man breaches security cover of PM Modi to give him a garland, pulled away by security personnel, during his roadshow in Hubballi.

    (Source: DD) pic.twitter.com/NRK22vn23S

    — ANI (@ANI) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि इस मुद्दे पर हुबली के पुलिस कमिश्नर रमन गुप्ता ने सुरक्षा में सेंधमारी से इनकार किया है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि एक लड़का बैरिकेड पर चढ़कर प्रधानमंत्री को माला पहनाने पहुंचा जिसे रोक लिया गया. हो सकता है कि लड़के ने बिना समझे ऐसा किया हो, इस संबंध में पूछताछ चल रही है.विस्तृत जांच के बाद मामले के संबंध में जवाब दिया जाएगा. वहीं इससे पहले पीएमओ ने बताया था 12 से 16 जनवरी हुबली होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव का विषय ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ है. बता दें कि कर्नाटक में 2023 विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसे देखते हुए भाजपा सहित कई राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

भाजपा पिछले काफी समय से मिशन कर्नाटक में जुटी है. पार्टी की कोशिश है कि सत्ता परिवर्तन न हो और एक बार फिर बीजेपी की ही सरकार राज्य में बने. इसी को देखते हुए खुद प्रधानमंत्री मिशन कर्नाटक में जुटे हैं, इसीक्रम में हुबली के रोड शो देखा जा रहा है. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़क किनारे भारी संख्या में लोग मौजूद थे. लोग पीएम मोदी का स्वागत फूलों से कर रहे थे, साथ ही पीएम मोदी भी इस दौरान कार से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे. इस दौरान रास्ते के दोनों ओर खड़े लोगों में से कई को 'मोदी, मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते देखा गया.

ये भी पढ़ें - Modi at Global South Summit : पीएम मोदी बोले, हमने युद्ध, संघर्ष और आतंकवाद को पीछे छोड़ा

हुबली : 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक के हुबली पहुंचे. उन्होंने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक युवक अचानक उनकी तरफ दौड़ता है और पीएम के काफी पास पहुंच जाता है. युवक प्रधानमंत्री तक फूलों की माला पहुंचाना चाहता था, इसके लिए उसने बिना सोचे समझे एसपीजी का घेरा तक तोड़ दिया और पीएम मोदी तक पहुंच गया. इस दौरान हरकत में आए एसपीजी कमांडो ने युवक को पीएम से दूर कर दिया. बताया गया है कि उस लड़के की माला प्रधानमंत्री ने स्‍वीकार कर ली थी. मोदी ने वो माला अपनी कार के अंदर रख ली.

  • #WATCH | Karnataka: A young man breaches security cover of PM Modi to give him a garland, pulled away by security personnel, during his roadshow in Hubballi.

    (Source: DD) pic.twitter.com/NRK22vn23S

    — ANI (@ANI) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि इस मुद्दे पर हुबली के पुलिस कमिश्नर रमन गुप्ता ने सुरक्षा में सेंधमारी से इनकार किया है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि एक लड़का बैरिकेड पर चढ़कर प्रधानमंत्री को माला पहनाने पहुंचा जिसे रोक लिया गया. हो सकता है कि लड़के ने बिना समझे ऐसा किया हो, इस संबंध में पूछताछ चल रही है.विस्तृत जांच के बाद मामले के संबंध में जवाब दिया जाएगा. वहीं इससे पहले पीएमओ ने बताया था 12 से 16 जनवरी हुबली होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव का विषय ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ है. बता दें कि कर्नाटक में 2023 विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसे देखते हुए भाजपा सहित कई राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

भाजपा पिछले काफी समय से मिशन कर्नाटक में जुटी है. पार्टी की कोशिश है कि सत्ता परिवर्तन न हो और एक बार फिर बीजेपी की ही सरकार राज्य में बने. इसी को देखते हुए खुद प्रधानमंत्री मिशन कर्नाटक में जुटे हैं, इसीक्रम में हुबली के रोड शो देखा जा रहा है. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़क किनारे भारी संख्या में लोग मौजूद थे. लोग पीएम मोदी का स्वागत फूलों से कर रहे थे, साथ ही पीएम मोदी भी इस दौरान कार से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे. इस दौरान रास्ते के दोनों ओर खड़े लोगों में से कई को 'मोदी, मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते देखा गया.

ये भी पढ़ें - Modi at Global South Summit : पीएम मोदी बोले, हमने युद्ध, संघर्ष और आतंकवाद को पीछे छोड़ा

Last Updated : Jan 12, 2023, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.