नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी के हालात पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में हिंसा का नाम बदलकर मास्टरस्ट्रोक रख दिया गया है. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर आरोप लगाया, सरकार वही, व्यवहार वही. प्रियंका ने हिंसा से जुड़े कुछ वीडियो साझा करते हुए कहा कि जनता ने वोट देकर बीडीसी चुने, योगीजी के जंगलराज ने गोली, बम, पत्थर, लाठी चलाकर उन्हें धमकाया, उनका अपहरण किया, महिला सदस्यों के साथ बदतमीजी की.
उन्होंने आरोप लगाया कि वोट की ताकत वाले जनतंत्र पर योगीजी का जंगलराज हावी हो गया है. उन्हें ध्यान रखना चाहिए यह देश, इसका लोकतंत्र, इसकी जनता उनसे बड़ी है. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने कहा कि कुछ साल पहले एक बलात्कार पीड़िता ने भाजपा विधायक के खिलाफ आवाज उठाई थी, उसे और उसके परिवार को मारने की कोशिश की गई. एक महिला का नामांकन रोकने के लिए भाजपा ने सारी हदें पार कर दीं.
-
जनता ने वोट देकर बीडीसी चुने, योगीजी के जंगलराज ने गोली, बम, पत्थर, लाठी चलाकर उन्हें धमकाया, उनका अपहरण किया, महिला सदस्यों के साथ बदतमीजी की
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वोट की ताकत वाले जनतंत्र पर योगीजी का जंगलराज हावी हो गया है। उन्हें ध्यान रखना चाहिए यह देश, इसका लोकतंत्र, इसकी जनता उनसे बड़ी है। pic.twitter.com/674H0PtR78
">जनता ने वोट देकर बीडीसी चुने, योगीजी के जंगलराज ने गोली, बम, पत्थर, लाठी चलाकर उन्हें धमकाया, उनका अपहरण किया, महिला सदस्यों के साथ बदतमीजी की
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2021
वोट की ताकत वाले जनतंत्र पर योगीजी का जंगलराज हावी हो गया है। उन्हें ध्यान रखना चाहिए यह देश, इसका लोकतंत्र, इसकी जनता उनसे बड़ी है। pic.twitter.com/674H0PtR78जनता ने वोट देकर बीडीसी चुने, योगीजी के जंगलराज ने गोली, बम, पत्थर, लाठी चलाकर उन्हें धमकाया, उनका अपहरण किया, महिला सदस्यों के साथ बदतमीजी की
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2021
वोट की ताकत वाले जनतंत्र पर योगीजी का जंगलराज हावी हो गया है। उन्हें ध्यान रखना चाहिए यह देश, इसका लोकतंत्र, इसकी जनता उनसे बड़ी है। pic.twitter.com/674H0PtR78
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश हिंसा प्रदेश बन गया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन और मतदान के दौरान कई स्थानों पर कथित तौर पर हिंसा, मारपीट और कुछ महिलाओं के साथ बदसलूकी की घटनाएं सामने आई है. प्रदेश की तीन प्रमुख विपक्षी पार्टियों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा पर धांधली करने और लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें-ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की बंपर विजय, योगी ने मोदी के सिर बांधा जीत का सेहरा
विपक्ष पर पलटवार करते हुए भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कानून का राज स्थापित करके गुंडागर्दी और आपराधिक प्रवृत्तियों पर योगी सरकार ने कुठाराघात किया है. यही कारण है कि धनबल और बाहुबल से इतर भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में विजयी हो रहे हैं. यह आदर्श लोकतंत्र की परिकल्पना का साकार रूप है.