देहरादून (उत्तराखंड): 7 अक्टूबर को टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में 24वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Zonal Council Meet 2023) की बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में भाग लेने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देहरादून पहुंचे हैं. देहरादून के जीटीसी हेलीपैड पर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारीयों ने योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया. सीएम योगी जीटीसी हेलीपैड पहुंचने के बाद सीधे सेफ हाउस के लिए रवाना हो गए.
सीएम पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सेफ हाउस में मुलाकात करेंगे. सीएम योगी, सेफ हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे को लेकर जारी कार्यक्रम के अनुसार शनिवार सुबह नरेंद्रनगर के लिए रवाना होंगे. 11 से 2 बजे तक नरेंद्रनगर में आयोजित 24वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे. उसके बाद सीएम योगी, बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए रवाना होंगे. कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी, रुद्रप्रयाग में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद रविवार को दोपहर 1 बजे सीएम योगी, जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पहुंचेंगे. जहां से वे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
बता दें नरेंद्र नगर के वेस्टइन होटल में 24 में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित की गई है. यह बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्ष शामिल होगी. बैठक नरेंद्र नगर में सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. मिली जानकारी के अनुसार, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में अमित शाह के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री वर्चुअल रूप से इस बैठक में प्रतिभा करेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की ओर से प्रतिनिधि शामिल होंगे.