लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल 15 मार्च को लखनऊ में शपथ ले सकता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और अनेक विशिष्ट लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने उनको जब तक नया शपथ ग्रहण ना हो सरकार का संचालन करने का निर्देश दिया है. ऐसे में सभी को शपथ ग्रहण की नई तारीख का इंतजार है. माना जा रहा है कि अगर 15 मार्च को योगी सरकार का शपथ ग्रहण नहीं होता है तो यह होली के बाद होगा.
सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण को लेकर दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद औपचारिक घोषणा की जाएगी. इसके अलावा मंत्रिमंडल पर काफी निर्णय लिए जाने हैं. कई मंत्रियों की हार और कुछ के पार्टी छोड़ जाने की वजह से इस बार मंत्रिमंडल में काफी जगह है. ऐसे में राजनीतिक, सामाजिक, जातिगत समीकरणों को देखते हुए कई नए लोगों को इस बार मंत्री बनाया जाना है, इसका निर्णय लेने में कुछ समय लग सकता है. इसलिए 15 मार्च की तारीख अगर फाइनल ना हुई तो होली बीतने के बाद उत्तर प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.
सरकार की इच्छा है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह को अभूतपूर्व बनाया जाए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की यह जीत भी अभूतपूर्व है. इसलिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल हो सकते हैं. उनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और ऐसे ही अनेक बड़े नाम इस समारोह में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाएंगे.
शपथ ग्रहण समारोह या तो राजभवन में आयोजित किया जाएगा या फिर किसी खुले स्थान पर हजारों लोगों को आमंत्रित करके इसमें शामिल किया जाएगा. यह निर्णय भी सरकार के स्तर से किया जाना है. केवल भारतीय जनता पार्टी के विशिष्ट लोगों को ही नहीं समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के अलावा सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी आमंत्रित होंगी और संभवता वे इस समारोह का हिस्सा भी बनें.
पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव, वोट शेयर में सपा ने लगाई छलांग, बीएसपी के वोटर खिसके
पढ़ें- BJP की जीत पर हरिद्वार के संतों ने खेली फूलों की होली, सीएम योगी को दी बधाई