बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री बोम्मई को लिखे पत्र में कहा कि मैं आपसे मुझे सिर्फ वह सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध करता हूं, जो एक भूतपूर्व मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराई जाती हैं. मुझे कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने वाले आदेश को वापस लें. इस पत्र की प्रति मीडिया को उपलब्ध कराई गई है.
बोम्मई ने शनिवार को आदेश दिया था कि येदियुरप्पा को वैसी ही सुविधाएं दी जाएं, जो एक मंत्री को दी जाती हैं. येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और उसी दिन कार्यालय में उनके कार्यकाल को दो साल भी पूरे हुए थे.
यह भी पढ़ें-'अब्बाजान' कहे जाने पर भड़के अखिलेश, भाजपा ने फिर छोड़ा 'बाण'
इस्तीफे के एक दिन बाद, येदियुरप्पा ने भाजपा विधायक दल की बैठक में बोम्मई का नाम नेता के तौर पर प्रस्तावित किया था, जिसे सभी ने स्वीकार किया था. इसके बाद बोम्मई ने 28 जुलाई को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.
(पीटीआई-भाषा)