ETV Bharat / bharat

‘भारत जोड़ो यात्रा’ ही विपक्ष के पास एक मात्र रास्ता, राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा! - कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा न्यूज़

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु (Tamil Nadu) से निकलकर कर्नाटक में प्रवेश कर चुकी है. राज्य में अपनी यात्रा शुरू करने से पहले कांग्रेस के वरिष्ट नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोगों को संबोधित किया.

राहुल गांधी
राहुल गांधी
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 4:17 PM IST

गुंडलुपेट (कर्नाटक): कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को दावा किया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जनता तक पहुंचने के लिए पार्टी के पास बचा एकमात्र विकल्प है, क्योंकि अभिव्यक्ति के अन्य सभी मंच विपक्ष के लिए बंद कर दिए गए हैं. उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुक्रवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के गुडालुर से कर्नाटक में यहां चामराजनगर पहुंची. गांधी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘लोकतंत्र में विभिन्न संस्थान हैं. मीडिया और संसद भी है, लेकिन विपक्ष के लिए इन सभी को बंद कर दिया गया है.'

आगे उन्होंने कहा कि 'मीडिया हमारी नहीं सुनता है. पूरी तरह सरकार का नियंत्रण है. संसद में हमारे माइक बंद कर दिए जाते हैं, विधानसभाओं को काम करने नहीं दिया जाता और विपक्ष को प्रताड़ित किया जाता है. ऐसी स्थिति में हमारे पास केवल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का विकल्प बचा.’ उन्होंने कहा कि देश में कोई ताकत इस यात्रा को नहीं रोक सकती क्योंकि यह ‘भारत की यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) है. उन्होंने कहा कि ‘यह भारत की यात्रा है और भारत की आवाज को सुनने वाली यात्रा है, जिसे कोई दबा नहीं सकता.’

राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

पढ़ें: कौन बनेगा King Of Cong : थरूर और खड़गे ने भरा पर्चा

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगले 21 दिनों के दौरान विभिन्न जिलों से गुजरने वाली इस यात्रा में ‘कर्नाटक का दर्द’ सुना जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘अगले 20 से 25 दिन में आप मेरे साथ रहेंगे और आप कर्नाटक का दर्द सुनेंगे. आप कर्नाटक में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के बारे में सुनेंगे.’ उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय संविधान को बचाना और ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party) तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की नफरत और हिंसा की विचाराधारा के खिलाफ खड़े होना है.’

राहुल गांधी ने कहा कि ‘यह यात्रा संविधान को बचाने के लिए है. संविधान के बिना इस तिरंगे का कोई अर्थ नहीं है.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि यात्रा में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों पर अत्याचार और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के निजीकरण के खिलाफ लोगों का संघर्ष शामिल है. उन्होंने कहा कि ‘इस यात्रा का उद्देश्य आपको भाषण देना नहीं, बल्कि आपकी समस्या सुनना है’

गुंडलुपेट (कर्नाटक): कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को दावा किया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जनता तक पहुंचने के लिए पार्टी के पास बचा एकमात्र विकल्प है, क्योंकि अभिव्यक्ति के अन्य सभी मंच विपक्ष के लिए बंद कर दिए गए हैं. उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुक्रवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के गुडालुर से कर्नाटक में यहां चामराजनगर पहुंची. गांधी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘लोकतंत्र में विभिन्न संस्थान हैं. मीडिया और संसद भी है, लेकिन विपक्ष के लिए इन सभी को बंद कर दिया गया है.'

आगे उन्होंने कहा कि 'मीडिया हमारी नहीं सुनता है. पूरी तरह सरकार का नियंत्रण है. संसद में हमारे माइक बंद कर दिए जाते हैं, विधानसभाओं को काम करने नहीं दिया जाता और विपक्ष को प्रताड़ित किया जाता है. ऐसी स्थिति में हमारे पास केवल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का विकल्प बचा.’ उन्होंने कहा कि देश में कोई ताकत इस यात्रा को नहीं रोक सकती क्योंकि यह ‘भारत की यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) है. उन्होंने कहा कि ‘यह भारत की यात्रा है और भारत की आवाज को सुनने वाली यात्रा है, जिसे कोई दबा नहीं सकता.’

राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

पढ़ें: कौन बनेगा King Of Cong : थरूर और खड़गे ने भरा पर्चा

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगले 21 दिनों के दौरान विभिन्न जिलों से गुजरने वाली इस यात्रा में ‘कर्नाटक का दर्द’ सुना जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘अगले 20 से 25 दिन में आप मेरे साथ रहेंगे और आप कर्नाटक का दर्द सुनेंगे. आप कर्नाटक में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के बारे में सुनेंगे.’ उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय संविधान को बचाना और ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party) तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की नफरत और हिंसा की विचाराधारा के खिलाफ खड़े होना है.’

राहुल गांधी ने कहा कि ‘यह यात्रा संविधान को बचाने के लिए है. संविधान के बिना इस तिरंगे का कोई अर्थ नहीं है.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि यात्रा में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों पर अत्याचार और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के निजीकरण के खिलाफ लोगों का संघर्ष शामिल है. उन्होंने कहा कि ‘इस यात्रा का उद्देश्य आपको भाषण देना नहीं, बल्कि आपकी समस्या सुनना है’

Last Updated : Sep 30, 2022, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.