ETV Bharat / bharat

यमुना शरद महोत्सव 2022: हिमाचल पुलिस गाती रही, पांवटा नाचता-गाता रहा...

पांवटा साहिब में यमुना शरद महोत्सव 2022 की शुरुआत शुक्रवार रात को सांस्कृतिक संध्या से हो गई. हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा टीम के गीतों पर लोग नाचते-गाते रहे. वहीं, आज सीएम जयराम ठाकुर दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करेंगे. उसके पहले जयराम ठाकुर यमुना नदी की आरती में शामिल होंगे.

यमुना शरद महोत्सव 2022
यमुना शरद महोत्सव 2022
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 10:54 AM IST

पांवटा साहिब: यमुना शरद महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या पर हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा की टीम ने गीतों की ऐसी तान छेड़ी की नौजवान हो या बच्चे सब नाचने-गाने पर मजबूर हो गए. वहीं, बुजुर्ग भी गीत गुनगुनाने से अपने आपको नहीं रोक पाए. हल्की-हल्की ठंड में एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियों ने लोगों में जोश भरकर नाचने पर मजबूर कर दिया. (Yamuna Sharad Festival at Paonta Sahib)

हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा का कमाल: हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा टीम ने ड्रेस में जब पहले गीत "संदेसे आते हैं, हमें तड़पाते हैं' देशभक्ति गीत गाकर आगाज किया तो उपस्थित लोगों की आंखों में सरहद पर खड़े हमारे जवानों के प्रति प्यार और सम्मान दिखाई दिया. वहीं, उसके बाद "तेरा मेरा प्यार आरिए, ओबेला लियो बचपन रा, नहीं सताउंणा दिलड़ू एक-दूजे रा', पहाड़ी नाटी गाकर युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया. हिमाचल पुलिस की आर्केस्ट्रा एक टीम टीवी चैनल के हुनरबाज टैलेंट शो में कमाल दिखाकर देश में अपनी पहचान बना चुकी है.इससे पहले इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार और पहाड़ी गायिका गीता भारद्वाज ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी.

हिमाचल पुलिस गाती रही, पांवटा नाचता-गाता रहा...

आज पंजाबी-पहाड़ी गीतों का संगम: आज पंजाबी-पहाड़ी गीतों का संगम लोगों को आकर्षित करेगा. जानकारी के मुताबिक आज के कार्यक्रम में पंजाबी गायक अर्शप्रीत कौर, हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत और शिवजोत धमाल मचाएंगे. (Punjabi singer Arshpreet Kaur) वहीं, पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ शुक्रवार को उपायुक्त सिरमौर रामकुराम गौतम ने किया. (Himachal Police Orchestra )

सीएम जयराम करेंगे शुभारंभ: आज दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर करेंगे. जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर से पांवटा साहिब शाम 4 बजे पहुंचेंगे.यहां पर नगर परिषद पांवटा साहिब में कई शिलान्यास करेंगे. उसके बाद मां यमुना नदी के तट पर यमुना आरती में भी भाग लेंगे. वहीं ,तीन दिवसीय यमुना शरद महोत्सव का कल यानि 9 अक्टूबर को समापन होगा. इस दौरान उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करेंगे. अंतिम दिन पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा प्रस्तुति देंगे. (CM Jairam visit to Paonta today) (CM Jairam will attend Yamuna Aarti)

हिमाचल चुनाव आयोग ने ब्रांड एंबेसडर बनाया: हिमाचल पुलिस के आर्केस्ट्रा हारमनी ऑफ द केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने हारमनी ऑफ द पाइन्स को डीजीपी डिस्क अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. वहीं, बैंड को हिमाचल चुनाव आयोग ने अपना ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है. शिमला के पुलिस मुख्यालय में पाइन्स के पास अभ्यास करने के लिए एक कमरा है. इस साल टीवी कार्यक्रम के हुनरबाज से हिमाचल पुलिस के आर्केस्ट्रा टीक के देश भर में प्रसिद्धि मिली. इसका वजूद 1996 से है, जब आर्केस्ट्रा पहली बार अस्तित्व में आया. उस वक्त बैंड छोटे-मोटे पुलिस कार्यक्रमों में बजाया करता था और उसके पास अच्छे संगीत उपकरण या साज नहीं थे. (Himachal Police Orchestra Brand Ambassador)

ये भी पढ़ें : दिलीप सिरमौरी के गीतों पर झूमा नाहन

पांवटा साहिब: यमुना शरद महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या पर हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा की टीम ने गीतों की ऐसी तान छेड़ी की नौजवान हो या बच्चे सब नाचने-गाने पर मजबूर हो गए. वहीं, बुजुर्ग भी गीत गुनगुनाने से अपने आपको नहीं रोक पाए. हल्की-हल्की ठंड में एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियों ने लोगों में जोश भरकर नाचने पर मजबूर कर दिया. (Yamuna Sharad Festival at Paonta Sahib)

हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा का कमाल: हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा टीम ने ड्रेस में जब पहले गीत "संदेसे आते हैं, हमें तड़पाते हैं' देशभक्ति गीत गाकर आगाज किया तो उपस्थित लोगों की आंखों में सरहद पर खड़े हमारे जवानों के प्रति प्यार और सम्मान दिखाई दिया. वहीं, उसके बाद "तेरा मेरा प्यार आरिए, ओबेला लियो बचपन रा, नहीं सताउंणा दिलड़ू एक-दूजे रा', पहाड़ी नाटी गाकर युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया. हिमाचल पुलिस की आर्केस्ट्रा एक टीम टीवी चैनल के हुनरबाज टैलेंट शो में कमाल दिखाकर देश में अपनी पहचान बना चुकी है.इससे पहले इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार और पहाड़ी गायिका गीता भारद्वाज ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी.

हिमाचल पुलिस गाती रही, पांवटा नाचता-गाता रहा...

आज पंजाबी-पहाड़ी गीतों का संगम: आज पंजाबी-पहाड़ी गीतों का संगम लोगों को आकर्षित करेगा. जानकारी के मुताबिक आज के कार्यक्रम में पंजाबी गायक अर्शप्रीत कौर, हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत और शिवजोत धमाल मचाएंगे. (Punjabi singer Arshpreet Kaur) वहीं, पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ शुक्रवार को उपायुक्त सिरमौर रामकुराम गौतम ने किया. (Himachal Police Orchestra )

सीएम जयराम करेंगे शुभारंभ: आज दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर करेंगे. जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर से पांवटा साहिब शाम 4 बजे पहुंचेंगे.यहां पर नगर परिषद पांवटा साहिब में कई शिलान्यास करेंगे. उसके बाद मां यमुना नदी के तट पर यमुना आरती में भी भाग लेंगे. वहीं ,तीन दिवसीय यमुना शरद महोत्सव का कल यानि 9 अक्टूबर को समापन होगा. इस दौरान उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करेंगे. अंतिम दिन पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा प्रस्तुति देंगे. (CM Jairam visit to Paonta today) (CM Jairam will attend Yamuna Aarti)

हिमाचल चुनाव आयोग ने ब्रांड एंबेसडर बनाया: हिमाचल पुलिस के आर्केस्ट्रा हारमनी ऑफ द केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने हारमनी ऑफ द पाइन्स को डीजीपी डिस्क अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. वहीं, बैंड को हिमाचल चुनाव आयोग ने अपना ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है. शिमला के पुलिस मुख्यालय में पाइन्स के पास अभ्यास करने के लिए एक कमरा है. इस साल टीवी कार्यक्रम के हुनरबाज से हिमाचल पुलिस के आर्केस्ट्रा टीक के देश भर में प्रसिद्धि मिली. इसका वजूद 1996 से है, जब आर्केस्ट्रा पहली बार अस्तित्व में आया. उस वक्त बैंड छोटे-मोटे पुलिस कार्यक्रमों में बजाया करता था और उसके पास अच्छे संगीत उपकरण या साज नहीं थे. (Himachal Police Orchestra Brand Ambassador)

ये भी पढ़ें : दिलीप सिरमौरी के गीतों पर झूमा नाहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.