ETV Bharat / bharat

दंगल गर्ल बबीता फोगाट पहुंची लोहरदगा, कहा- झारखंड बिहार की सरकार खेल पर नहीं दे रहीं ध्यान

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने लोहरदगा पहुंचीं. यहां अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट ने झारखंड की खेल नीति (jharkhand sports policy) और झारखंड के राजनीतिक हालात पर टिप्पणी (Wrestling player Babita Phogat statement) की. लोहरदगा में बबीता फोगाट का स्वागत भी किया गया.

Wrestling player Babita Phogat statement
Wrestling player Babita Phogat statement
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 7:43 PM IST

लोहरदगा : अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट ने लोहरदगा में इशारों ही इशारों में झारखंड की खेल नीति की आलोचना की. बबीता फोगाट ने कहा कि झारखंड और बिहार में पता नहीं कैसी खेल नीति है, उनके यहां खिलाड़ियों को सम्मान दिया जाता है. जिसकी वजह से वहां से अच्छे खिलाड़ी निकल कर आते हैं.

ये भी पढ़ें-ब्रिटेन की महारानी के निधन पर शोक में राष्ट्रीय ध्वज झुकाना आजादी का अपमान: दीपांकर भट्टाचार्य


भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग (BJYM prashikshan varg Lohardaga) में शामिल होने लोहरदगा आईं भाजयुमो केंद्रीय कार्य समिति सदस्य और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट (Wrestling player Babita Phogat statement) ने कहा कि हार या जीत को महत्व देने से अच्छा है हम प्रदर्शन और खेल पर ध्यान दें. हम जितनी मेहनत करेंगे, उतना ही आगे बढ़ पाएंगे. उन्होंने कहा है कि नशा करना ही है तो खेल से करो. इससे जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

देखें वीडियो

झारखंड बिहार में खेल की नीति को लेकर बबीता फोगाट ने कहा कि पता नहीं यहां किस प्रकार की खेल नीति है, हमारे यहां खिलाड़ियों को आगे लाने की कोशिश की जाती है. उन्हें सम्मान दिया जाता है. वहां की खेल नीति ऐसी है कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाता है. झारखंड, बिहार में भी खेल नीति में बदलाव करने की जरूरत है. खेल नीति में बदलाव से ही अच्छे खिलाड़ी निकल कर आएंगे. भाजयुमो नेता बबीता फोगाट ने कहा कि लगता है जैसे यहां की सरकारों का खेल की ओर कोई ध्यान नहीं है.

इधर, झारखंड में राजनीतिक हालात पर बबीता फोगाट ने कहा कि यहां के लोगों से उन्होंने बात की है. यहां के लोग साफ तौर पर कह रहे हैं कि आने वाले समय में भाजपा की सरकार आएगी. निशिकांत दुबे द्वारा चुनाव आयोग के आदेश से पहले ही किए जा रहे ट्वीट को लेकर उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे का यह निजी विचार हो सकता है, परंतु लोकतंत्र में बोलने का अधिकार है. इसका अर्थ यह नहीं कि हम कुछ भी बोल दें. वहीं लोहरदगा में बबीता फोगाट का जोरदार स्वागत किया गया.

लोहरदगा : अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट ने लोहरदगा में इशारों ही इशारों में झारखंड की खेल नीति की आलोचना की. बबीता फोगाट ने कहा कि झारखंड और बिहार में पता नहीं कैसी खेल नीति है, उनके यहां खिलाड़ियों को सम्मान दिया जाता है. जिसकी वजह से वहां से अच्छे खिलाड़ी निकल कर आते हैं.

ये भी पढ़ें-ब्रिटेन की महारानी के निधन पर शोक में राष्ट्रीय ध्वज झुकाना आजादी का अपमान: दीपांकर भट्टाचार्य


भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग (BJYM prashikshan varg Lohardaga) में शामिल होने लोहरदगा आईं भाजयुमो केंद्रीय कार्य समिति सदस्य और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट (Wrestling player Babita Phogat statement) ने कहा कि हार या जीत को महत्व देने से अच्छा है हम प्रदर्शन और खेल पर ध्यान दें. हम जितनी मेहनत करेंगे, उतना ही आगे बढ़ पाएंगे. उन्होंने कहा है कि नशा करना ही है तो खेल से करो. इससे जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

देखें वीडियो

झारखंड बिहार में खेल की नीति को लेकर बबीता फोगाट ने कहा कि पता नहीं यहां किस प्रकार की खेल नीति है, हमारे यहां खिलाड़ियों को आगे लाने की कोशिश की जाती है. उन्हें सम्मान दिया जाता है. वहां की खेल नीति ऐसी है कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाता है. झारखंड, बिहार में भी खेल नीति में बदलाव करने की जरूरत है. खेल नीति में बदलाव से ही अच्छे खिलाड़ी निकल कर आएंगे. भाजयुमो नेता बबीता फोगाट ने कहा कि लगता है जैसे यहां की सरकारों का खेल की ओर कोई ध्यान नहीं है.

इधर, झारखंड में राजनीतिक हालात पर बबीता फोगाट ने कहा कि यहां के लोगों से उन्होंने बात की है. यहां के लोग साफ तौर पर कह रहे हैं कि आने वाले समय में भाजपा की सरकार आएगी. निशिकांत दुबे द्वारा चुनाव आयोग के आदेश से पहले ही किए जा रहे ट्वीट को लेकर उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे का यह निजी विचार हो सकता है, परंतु लोकतंत्र में बोलने का अधिकार है. इसका अर्थ यह नहीं कि हम कुछ भी बोल दें. वहीं लोहरदगा में बबीता फोगाट का जोरदार स्वागत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.