ETV Bharat / bharat

सांसद बृजभूषण शरण सिंह का सोशल मीडिया पर कविता पाठ करते वीडियो वायरल, छलका दर्द

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का कविता गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उनका दर्द छलक रहा है.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह
सांसद बृजभूषण शरण सिंह
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 12:53 PM IST

सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कविता गाते वीडियो वायरल

गोंडा: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण सहित कई आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर जंतर मंतर पर धरना दे रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ फेडरेशन के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सांसद बृजभूषण शरण सिंह कविता गाते दिख रहे हैं. वे इस वीडियो में अपनी भावनाएं व्यक्त करते दिख रहे हैं. उनकी कविता के बोल कुछ इस तरह के हैं 'जिस दिन जीवन के हानि लाभ पर उतरूंगा, जिस दिन संघर्षों में जाली लग जायेगी, जिस दिन जीवन की लाचारी मुझ पर तरस दिखाएगी, उस दिन जीवन से मृतक ही बढ़ जाएगी...'

जब इस बारे में सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि संजीव सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सांसद विभूषण सिंह का वीडियो बुधवार को दिल्ली आवास का है, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वह एक साजिश के तहत है. विरोध प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के शिकायती पत्र में भी विरोधाभास है. एक तरफ जहां लिख रहे हैं कि उनका साथ देने की जगह छेड़खानी की गई तो वहीं दूसरी तरफ नीचे लिख रहे हैं कि पड़ोसन ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. इससे साफ है कि यह लोग कार्रवाई से बौखला कर ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव होना है. इसमें कुछ लोगों को यह लोग राजनीतिक फायदा पहुंचाने के लिए इस तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव: मायावती ने बसपा को वोट देने की अपील की, बीजेपी और सपा पर साधा निशाना

सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कविता गाते वीडियो वायरल

गोंडा: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण सहित कई आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर जंतर मंतर पर धरना दे रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ फेडरेशन के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सांसद बृजभूषण शरण सिंह कविता गाते दिख रहे हैं. वे इस वीडियो में अपनी भावनाएं व्यक्त करते दिख रहे हैं. उनकी कविता के बोल कुछ इस तरह के हैं 'जिस दिन जीवन के हानि लाभ पर उतरूंगा, जिस दिन संघर्षों में जाली लग जायेगी, जिस दिन जीवन की लाचारी मुझ पर तरस दिखाएगी, उस दिन जीवन से मृतक ही बढ़ जाएगी...'

जब इस बारे में सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि संजीव सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सांसद विभूषण सिंह का वीडियो बुधवार को दिल्ली आवास का है, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वह एक साजिश के तहत है. विरोध प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के शिकायती पत्र में भी विरोधाभास है. एक तरफ जहां लिख रहे हैं कि उनका साथ देने की जगह छेड़खानी की गई तो वहीं दूसरी तरफ नीचे लिख रहे हैं कि पड़ोसन ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. इससे साफ है कि यह लोग कार्रवाई से बौखला कर ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव होना है. इसमें कुछ लोगों को यह लोग राजनीतिक फायदा पहुंचाने के लिए इस तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव: मायावती ने बसपा को वोट देने की अपील की, बीजेपी और सपा पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.