नई दिल्ली : छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर पहलवान की हत्या के मामले में बीते 18 दिनों से सुशील फरार चल रहा है. ऐसे में पुलिस को उसके पंजाब में छिपे होने की जानकारी मिली है. उधर बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने उपराज्यपाल से सुशील पहलवान के खिलाफ एक्शन की मांग की है. उन्होंने कहा है कि फरार चल रहे सुशील को दिए गए सभी अवार्ड उनसे वापस ले लेने चाहिए. इसके लिए उपराज्यपाल तुरंत राष्ट्रपति से सिफारिश करें.
दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मांग की है कि वह हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की तरफ ध्यान दें. हत्या के मामले में वह दिल्ली पुलिस द्वारा वांछित चल रहा है और उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित हो रखा है.
ये भी पढ़ेंः जानिए सुशील के पास बचे हैं क्या कानूनी विकल्प, मिलेगी अग्रिम जमानत या जाना होगा जेल
दिल्ली पुलिस के पास सुशील कुमार के हत्या में होने के पुख्ता सबूत हैं. इससे संबंधित वीडियो भी पुलिस के पास है. एफएसएल जांच में भी यह साबित हो चुका है कि इस वीडियो से छेड़छाड़ नहीं की गई है. इसलिए उस पर सरकार को प्रशासनिक कार्रवाई करना बेहद आवश्यक है.
सभी अवार्ड लिए जाएं वापस
भाजपा प्रवक्ता ने उपराज्यपाल से मांग की है कि वह भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सिफारिश करें कि वह फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को दिए गए राजीव गांधी खेल रतन एवं अर्जुन अवार्ड के साथ ही पदमश्री की उपाधि भी वापस लें. इसके साथ ही वह दिल्ली सरकार को निर्देश दें कि सुशील कुमार को शिक्षा/खेल विभाग में मिली नौकरी से तुरंत निलंबित किया जाए.
ये भी पढ़ेंः सुशील के मददगारों पर भी होगा एक्शन, काला जठेड़ी गैंग पर भी नजर