ETV Bharat / bharat

बिहार में मिला Russell Viper Snake, इसके डसते ही 5 मिनट में हो जाती है मौत - खतरनाक सांपों में से एक रसेल वाइपर

भागलपुर में सबसे खतरनाक सांप मिला है. जिले के मीराचक गांव में रसेल वाइपर नाम का यह सांप सड़क पर दिखा, जिसे लोगों ने पकड़ लिया. पढ़ें पूरी खबर.

Russell Viper Etv Bharat
Russell Viper Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 9:41 PM IST

भागलपुर: दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक रसेल वाइपर (Russell viper Snake in Bhagalpur) बिहार के भागलपुर के बरारी स्थित औधोगिक थानाक्षेत्र के मीराचक गांव में यह जहरीला सांप मिला है. यह सांप पिछले कुछ दिनों से एक घर में रह रहा था. रात होने पर बाहर निकलता था. लेकिन आज सुबह जब यह सांप दिखा तो लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने इसे पकड़ा.

ये भी पढ़ें: गंगा की धारा में फंसा था दुनिया का जहरीला सांप, ऐसे मिली नई जिंदगी और नया मुकाम

Russell Viper के डसते ही 5 मिनट में मौत: भागलपुर के मीराचक इलाके में तूफानी मंडल के घर में जब लोगों ने सांप को देखा तो लोग डर गए. जिसके बाद वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेस्क्यू किया गया. बाद में सांप को सुंदरवन ले जाया गया. वन विभाग की टीम ने बताया कि पकड़ा गया सांप रसेल प्रजाति का है. सांप की ये प्रजाति काफी जहरीली और खतरनाक मानी जाती है. ये सांप भारत, दक्षिणी चीन, दक्षिणपूर्व एशिया, सहित ताइवान के कई इलाकों में पाई जाती हैं. रसेल स्नेक के डसने के 5 मिनट के अंदर मौत हो सकती है.

दुनिया के पांच सबसे खतरनाक सांप: वैसे तो दूर से ही सांप देखने पर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है सांपों की दुनिया भी इंसानों की तरह ही होती है. जैसे अलग अलग चेहरे और रंग-रुप के इंसान होते हैं, वैसे ही ये सांपों की अलग-अलग प्रजाति होती रहै. आइये जानते के दुनिया के पांच सबसे खतरनाक सांप के बारे में, जो पल भर में आपका काम तमाम कर सकते हैं.

1. इनलैंड ताइपन : सबसे खतरनाक सांप की सूची में सबसे पहला नंबर इनलैंड ताइपन (Inland Taipan Snake) का आता है. यह सांप दुनिया का सबसे जहरीला सांप है. इसमें इतना जहर होता है कि इसके एक हमले से 100 इंसान की मौत हो सकती हैं. ये ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बाढ़ के मैदानों में मिट्टी की दरारों में रहते हैं.

2. किंग कोबरा : किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है. इसका जहर नहीं बल्कि पीड़ित को काटने पर छोड़ी गई जहर की मात्रा है. काटने पर ये लगभग 7 एमएल जहर छोड़ता है. इसके काटने से एक इंसान 15 मिनट मर सकता है.

3. रसेल वाइपर : भारत में सबसे ज्यादा सांप काटने से मौत के लिए इसी सांप को जिम्मेदार माना जाता है. यह पूरी दुनिया में पाया जाता है लेकिन भारत, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया इलाकों में यह सबसे ज्यादा संख्या में पाया जाता है. जब ये सांप काटता है तो काटने वाली जगह पर सूजन और दर्द हो जाता है। बाद में हैमरेज भी हो सकता है.

4. ब्लैक माम्बा : यह बेहद जहरीला सांप है जो अफ्रीका में सबसे अधिक संख्या में पाया जाता है. यह 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकता है. ब्लैक माम्बा के काटने पर इंसान का बचना नामुमकिन है. यह सांप 11 साल तक या उससे भी अधिक समय तक जीवित रहता है. इसकी लंबाई 6 फीट से लेकर 14 फीट तक की होती है.

5. ब्लू करैत : दक्षिण-पूर्व एशिया और इंडोनेशिया में पाया जाने वाला यह जहरीला सांप अजीब प्रवृत्ति का होता है इसमें कोबरा से 12 गुना अधिक जहर होता है. आमतौर पर काले या नीले रंग के इस सांप के शरीर पर लगभग 40 पतली सफ़ेद धारियां होती हैं. करैत दिन में कुंडली मार अलसाते हैं और रात में फुफकार कर शिकार करते हैं.

भागलपुर: दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक रसेल वाइपर (Russell viper Snake in Bhagalpur) बिहार के भागलपुर के बरारी स्थित औधोगिक थानाक्षेत्र के मीराचक गांव में यह जहरीला सांप मिला है. यह सांप पिछले कुछ दिनों से एक घर में रह रहा था. रात होने पर बाहर निकलता था. लेकिन आज सुबह जब यह सांप दिखा तो लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने इसे पकड़ा.

ये भी पढ़ें: गंगा की धारा में फंसा था दुनिया का जहरीला सांप, ऐसे मिली नई जिंदगी और नया मुकाम

Russell Viper के डसते ही 5 मिनट में मौत: भागलपुर के मीराचक इलाके में तूफानी मंडल के घर में जब लोगों ने सांप को देखा तो लोग डर गए. जिसके बाद वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेस्क्यू किया गया. बाद में सांप को सुंदरवन ले जाया गया. वन विभाग की टीम ने बताया कि पकड़ा गया सांप रसेल प्रजाति का है. सांप की ये प्रजाति काफी जहरीली और खतरनाक मानी जाती है. ये सांप भारत, दक्षिणी चीन, दक्षिणपूर्व एशिया, सहित ताइवान के कई इलाकों में पाई जाती हैं. रसेल स्नेक के डसने के 5 मिनट के अंदर मौत हो सकती है.

दुनिया के पांच सबसे खतरनाक सांप: वैसे तो दूर से ही सांप देखने पर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है सांपों की दुनिया भी इंसानों की तरह ही होती है. जैसे अलग अलग चेहरे और रंग-रुप के इंसान होते हैं, वैसे ही ये सांपों की अलग-अलग प्रजाति होती रहै. आइये जानते के दुनिया के पांच सबसे खतरनाक सांप के बारे में, जो पल भर में आपका काम तमाम कर सकते हैं.

1. इनलैंड ताइपन : सबसे खतरनाक सांप की सूची में सबसे पहला नंबर इनलैंड ताइपन (Inland Taipan Snake) का आता है. यह सांप दुनिया का सबसे जहरीला सांप है. इसमें इतना जहर होता है कि इसके एक हमले से 100 इंसान की मौत हो सकती हैं. ये ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बाढ़ के मैदानों में मिट्टी की दरारों में रहते हैं.

2. किंग कोबरा : किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है. इसका जहर नहीं बल्कि पीड़ित को काटने पर छोड़ी गई जहर की मात्रा है. काटने पर ये लगभग 7 एमएल जहर छोड़ता है. इसके काटने से एक इंसान 15 मिनट मर सकता है.

3. रसेल वाइपर : भारत में सबसे ज्यादा सांप काटने से मौत के लिए इसी सांप को जिम्मेदार माना जाता है. यह पूरी दुनिया में पाया जाता है लेकिन भारत, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया इलाकों में यह सबसे ज्यादा संख्या में पाया जाता है. जब ये सांप काटता है तो काटने वाली जगह पर सूजन और दर्द हो जाता है। बाद में हैमरेज भी हो सकता है.

4. ब्लैक माम्बा : यह बेहद जहरीला सांप है जो अफ्रीका में सबसे अधिक संख्या में पाया जाता है. यह 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकता है. ब्लैक माम्बा के काटने पर इंसान का बचना नामुमकिन है. यह सांप 11 साल तक या उससे भी अधिक समय तक जीवित रहता है. इसकी लंबाई 6 फीट से लेकर 14 फीट तक की होती है.

5. ब्लू करैत : दक्षिण-पूर्व एशिया और इंडोनेशिया में पाया जाने वाला यह जहरीला सांप अजीब प्रवृत्ति का होता है इसमें कोबरा से 12 गुना अधिक जहर होता है. आमतौर पर काले या नीले रंग के इस सांप के शरीर पर लगभग 40 पतली सफ़ेद धारियां होती हैं. करैत दिन में कुंडली मार अलसाते हैं और रात में फुफकार कर शिकार करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.