ETV Bharat / bharat

कतर में विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बढ़ी अंडों की मांग, तमिलनाडु के नमक्कल से हो रहा निर्यात

कतर में विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चलते अंडों की मांग तीन गुना बढ़ गयी है. इस कमी की पूर्ति तमिलनाडु के नमक्कल से की जा रही है.

World Cup football tournament in Qatar increased demand for eggs exports from Tamil Nadus Namakkal
कतर में विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बढ़ी अंडों की मांग, तमिलनाडु के नमक्कल से हो रहा निर्यात
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 9:05 AM IST

नमक्कल: विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चलते कतर में अंडों की मांग तीन गुना बढ़ गई है. नतीजतन, नमक्कल से कतर को निर्यात किए जाने वाले अंडों की मात्रा बढ़कर 1.50 करोड़ हो गई है. तमिलनाडु के नमक्कल जिले में 1000 से अधिक पोल्ट्री फार्म हैं. यहां उत्पादित अंडे न केवल तमिलनाडु बल्कि विदेशों में भी निर्यात किए जाते हैं.

ये अंडे खासतौर पर सऊदी अरब, ईरान, इराक, ओमान, बहरीन और मालदीव को निर्यात किए जाते हैं. इस हिसाब से हर महीने 2 करोड़ अंडे उपरोक्त देशों को निर्यात किए जाते हैं. इनमें से सबसे ज्यादा अंडे कतर को निर्यात किए जाते हैं. वर्तमान में विश्व कप कतर में आयोजित किया जा रहा है. इसके चलते प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देशों सहित दुनिया भर से लाखों प्रशंसक प्रतियोगिता देखने के लिए कतर में एकत्रित हुए हैं.

इससे वहां अंडे की डिमांड बढ़ गई है. इसके मुताबिक, नमक्कल से अकेले कतर को हर महीने 50 लाख अंडे निर्यात किए जा रहे हैं, जबकि अंडे निर्यातकों के मुताबिक, वर्तमान में 1.50 करोड़ अंडे यानी तीन गुना अधिक निर्यात किए जा रहे हैं. नमक्कल के एक अंडा निर्यातक अब्दुल रहमान ने कहा, 'कतर उन देशों में से एक है, जहां नमक्कल जिले से अंडे निर्यात किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- नफरत फैलाने के आरोपी जाकिर नाइक को फीफा में बुलाया

अब हर 4 साल में होने वाला वर्ल्ड कप फुटबॉल फेस्टिवल कतर में शुरू हो गया है. इस वजह से दुनिया भर से लाखों प्रशंसक कतर पहुंचे हैं. नतीजतन, भोजन की मांग में वृद्धि हुई है. खासकर अंडे की डिमांड बढ़ गई है. मांग के कारण नमक्कल जिले से कतर को निर्यात किए जाने वाले अंडों की मात्रा पिछले एक महीने में तीन गुना हो गई है. अंडे नमक्कल से संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बहरीन और मालदीव में निर्यात किए जाते हैं.

नमक्कल में उत्पादित अंडों से हर महीने लगभग 2 करोड़ अंडे इन देशों को निर्यात किए जाते थे. वर्तमान में इन देशों को निर्यात किए जाने वाले अंडों की मात्रा बढ़कर 4 करोड़ हो गई है. इसमें हर महीने 50 लाख अंडे कतर को निर्यात किए जा रहे थे. मौजूदा समय में कतर को हर महीने 1.5 करोड़ अंडे निर्यात किए जाते हैं. प्रति माह 10 कंटेनरों द्वारा अंडे कतर भेजे गए. फिलहाल 30 कंटेनर भेजे जा रहे हैं.

नमक्कल: विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चलते कतर में अंडों की मांग तीन गुना बढ़ गई है. नतीजतन, नमक्कल से कतर को निर्यात किए जाने वाले अंडों की मात्रा बढ़कर 1.50 करोड़ हो गई है. तमिलनाडु के नमक्कल जिले में 1000 से अधिक पोल्ट्री फार्म हैं. यहां उत्पादित अंडे न केवल तमिलनाडु बल्कि विदेशों में भी निर्यात किए जाते हैं.

ये अंडे खासतौर पर सऊदी अरब, ईरान, इराक, ओमान, बहरीन और मालदीव को निर्यात किए जाते हैं. इस हिसाब से हर महीने 2 करोड़ अंडे उपरोक्त देशों को निर्यात किए जाते हैं. इनमें से सबसे ज्यादा अंडे कतर को निर्यात किए जाते हैं. वर्तमान में विश्व कप कतर में आयोजित किया जा रहा है. इसके चलते प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देशों सहित दुनिया भर से लाखों प्रशंसक प्रतियोगिता देखने के लिए कतर में एकत्रित हुए हैं.

इससे वहां अंडे की डिमांड बढ़ गई है. इसके मुताबिक, नमक्कल से अकेले कतर को हर महीने 50 लाख अंडे निर्यात किए जा रहे हैं, जबकि अंडे निर्यातकों के मुताबिक, वर्तमान में 1.50 करोड़ अंडे यानी तीन गुना अधिक निर्यात किए जा रहे हैं. नमक्कल के एक अंडा निर्यातक अब्दुल रहमान ने कहा, 'कतर उन देशों में से एक है, जहां नमक्कल जिले से अंडे निर्यात किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- नफरत फैलाने के आरोपी जाकिर नाइक को फीफा में बुलाया

अब हर 4 साल में होने वाला वर्ल्ड कप फुटबॉल फेस्टिवल कतर में शुरू हो गया है. इस वजह से दुनिया भर से लाखों प्रशंसक कतर पहुंचे हैं. नतीजतन, भोजन की मांग में वृद्धि हुई है. खासकर अंडे की डिमांड बढ़ गई है. मांग के कारण नमक्कल जिले से कतर को निर्यात किए जाने वाले अंडों की मात्रा पिछले एक महीने में तीन गुना हो गई है. अंडे नमक्कल से संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बहरीन और मालदीव में निर्यात किए जाते हैं.

नमक्कल में उत्पादित अंडों से हर महीने लगभग 2 करोड़ अंडे इन देशों को निर्यात किए जाते थे. वर्तमान में इन देशों को निर्यात किए जाने वाले अंडों की मात्रा बढ़कर 4 करोड़ हो गई है. इसमें हर महीने 50 लाख अंडे कतर को निर्यात किए जा रहे थे. मौजूदा समय में कतर को हर महीने 1.5 करोड़ अंडे निर्यात किए जाते हैं. प्रति माह 10 कंटेनरों द्वारा अंडे कतर भेजे गए. फिलहाल 30 कंटेनर भेजे जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.