ETV Bharat / bharat

Chepauk Diary : सीधे मैदान से पेश है चेपॉक डायरी - ICC world cup 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का आगाज. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम का उत्साह. पिच की तैयारी. एंटरटेंमेंट और एक्साइटमेंट सबकुछ रेडी है. एमए चिदंबरम स्टेडियम का माहौल सुबह से ही जोश से भरा हुआ है. ग्राउंड से पेश है वरिष्ठ खेल पत्रकार मीनाक्षी राव की एक रिपोर्ट.

chepauk Dairy
चेपॉक स्टेडियम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 2:28 PM IST

चेन्नई : एमए चिदंबरम स्टेडियम का माहौल सुबह से ही जोश से भरा हुआ है. दिन का तापमान 33 डिग्री तक रहने का अनुमान है और वातावरण में नमी 77 फीसदी तक बनी रह सकती है. ग्राउंड वर्कर्स पिच को सुरक्षित रखने के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं. सुबह में पिच को ढंक कर रखा गया था ताकि धूप की वजह से उसमें क्रेक न आ जाए.

क्रिकेट में ड्यू (ओस) फैक्टर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, और खासकर अक्टूबर और नवंबर महीने में यह बहुत ही परेशान करता है. चेन्नई और बेंगलुरु जैसे जगहों पर मैच हों, तो और अधिक सावधान रहने की जरूरत होती है.

सुबहृ-सुबह ग्राउंड पर दो वर्कर्स आए और वे अपने साथ पंप स्प्रे और एक कंटेनर लेकर आए थे. उन्होंने आउटफील्ड पर छिड़काव किया ताकि एक्स्ट्रा ड्यू को सोखा जा सके. आयोजकों ने वेन्यू मैनेजर्स को ग्रास क्र्यू कट को बरकरार रखने की सलाह दी. उन्होंने आउट फील्ड पर पानी छिड़कने से बचने को भी कहा, ताकि यह सूखा रहे. जाहिर है, आज के मैच में टॉस बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है.

जाहिर है कि जब भी भारत के खिलाड़ी मैदान पर होते हैं, तो पूरे मैदान में चहल-पहल, जोश और उत्साह ज्यादा दिखती है. सुबह आठ बजे से ही मैच देखने वालों की लाइन लगने लगी थी. लंबी-लंबी कतारों में लोग खड़े हो गए. टिकट खरीदने वाले क्रिकेट प्रशंसकों में निराशा भी दिख रही थी कि उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं. जाहिर है, जब इतनी बड़ी भीड़ एकत्रित होगी, तो वैंडर्स कहां पीछे रहने वाले हैं. फील्ड के चारों ओर बाहर में कैप, प्लेकार्ड, स्टिकर और झंडा बेचने वालों की बड़ी संख्या देखी जा रही है. बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी मौजूद हैं. वे बहुत अधिक हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं, बस उनकी नजर इस पर है कि कहीं कोई भी चीज आउट ऑफ कंट्रोल न हो जाए.

चेन्नई में क्रिकेट को लेकर मैच प्रशंसकों के बीच कुछ ज्यादा ही जुनून देखने को मिलता है. जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है, उनकी भी संख्या बहुत बड़ी है. हम यहां देख सकते हैं कि लोग बड़ी संख्या में आए हैं, और वे प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें टिकट मिल जाए और जाहिर है इस दौरान थोड़ी बहुत धक्का-मुक्की और बहस बहुत ही आम है. चिलचिलाती गर्मी के बीच उनके माथे पर पसीना भी देखा जा सकता है.

इन प्रशंसकों के बीच मैच को लेकर भी बहस जारी है. कैसा रहेगा भारत का प्रदर्शन और ऑस्ट्रेलिया क्या कर सकता है. क्या शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं, वगैरह -वगैरह. कुछ प्रशंसक मान रहे हैं कि ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव को प्राथमिता मिलनी चाहिए.

स्टेडियम की क्षमता 38 हजार है. एक प्लेयर पैवेलियन है और दूसरा पैवेलियन मद्रास क्रिकेट क्लब के ठीक ऊपर है. जैसा कि हम सभी जानते हैं, आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम की अधिकांश स्टैंड सीटों को ब्राइट येलो रखा गया है. लेकिन वैकल्पिक रूप से नेवी ब्लू के साथ रंग-बिरंगा टेपेस्ट्री दिया गया है.

चेन्नई के हिसाब से देखें तो कुछ खास हैं, जैसे लोकल बॉय आर अश्विन की उपस्थिति. उनका यह होम टाउन है. उनके साथी दिनेश कार्तिक मानते हैं कि यहां के दर्शकों में सबसे अधिक क्रिकेट की समझ है. 1916 में पहली बार इस स्टेडियम पर मैच हुआ था. उसके बाद से स्टेडियम का लगातार विस्तार होता रहा है. मास्टरकार्ड जैसे स्पॉंसर्स को जगह देने के लिए 200 के आसपास सीटों को सुरक्षित रखा गया है.

चेपॉक पूरी तरह से तैयार है. लाइव मनोरंजन, उत्साह और एक बेहतर नजारे का अब सबको इंतजार है. डीएनए नेटवर्क ने बहुत ही बड़ा स्टेज तैयार किया है. यह वर्ल्ड कप का ऑफिशियल एंटरटेनमेंट पार्टनर है. लोकल एमसी समीना अपने गोल्डेन लॉक्स और एक्साइटमेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. राकेश को स्टेडियम, लीग्स और विभिन्न खेलों में उनकी उपस्थिति के लिए जाना जाता है. वह बेंगलुरु से हैं. उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से तैयार हैं. चेन्नई की प्लेलिस्ट जय हो और चक दे ​​इंडिया पूरी तरह से तैयार है.

प्रैक्टिस के बीच समीना ने कहा कि वह जियो टीवी स्पोर्ट्स प्रजेंटर हैं. उन्होंने कहा कि वह आईपीएल, फीफा और अन्य खेल टूर्नामेंट के दौरान कई शो किए हैं. उनके अनुसार वह 2019 के बाद फिर से एंटरटेंमेंट में वापस आई हैं. 2019 में वह आईपीएल के दौरान भी मौजूद थीं.

खेल की घोषणाओं के अलावा, स्वच्छता समूह, प्रशंसकों से बातचीत और वाउचर और मुफ्त उपहार देना कुछ पसंदीदा चीजें हैं जो शुरू होने वाली हैं. और फिर डीजे जेन हैं, जिनको लेकर भीड़ काफी उत्साहित रहती है, तो दोस्तों आइए, और आप भी रोहित के लड़ाकों के साथ तैयार हो जाइए.

ये भी पढ़ें -

चेन्नई : एमए चिदंबरम स्टेडियम का माहौल सुबह से ही जोश से भरा हुआ है. दिन का तापमान 33 डिग्री तक रहने का अनुमान है और वातावरण में नमी 77 फीसदी तक बनी रह सकती है. ग्राउंड वर्कर्स पिच को सुरक्षित रखने के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं. सुबह में पिच को ढंक कर रखा गया था ताकि धूप की वजह से उसमें क्रेक न आ जाए.

क्रिकेट में ड्यू (ओस) फैक्टर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, और खासकर अक्टूबर और नवंबर महीने में यह बहुत ही परेशान करता है. चेन्नई और बेंगलुरु जैसे जगहों पर मैच हों, तो और अधिक सावधान रहने की जरूरत होती है.

सुबहृ-सुबह ग्राउंड पर दो वर्कर्स आए और वे अपने साथ पंप स्प्रे और एक कंटेनर लेकर आए थे. उन्होंने आउटफील्ड पर छिड़काव किया ताकि एक्स्ट्रा ड्यू को सोखा जा सके. आयोजकों ने वेन्यू मैनेजर्स को ग्रास क्र्यू कट को बरकरार रखने की सलाह दी. उन्होंने आउट फील्ड पर पानी छिड़कने से बचने को भी कहा, ताकि यह सूखा रहे. जाहिर है, आज के मैच में टॉस बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है.

जाहिर है कि जब भी भारत के खिलाड़ी मैदान पर होते हैं, तो पूरे मैदान में चहल-पहल, जोश और उत्साह ज्यादा दिखती है. सुबह आठ बजे से ही मैच देखने वालों की लाइन लगने लगी थी. लंबी-लंबी कतारों में लोग खड़े हो गए. टिकट खरीदने वाले क्रिकेट प्रशंसकों में निराशा भी दिख रही थी कि उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं. जाहिर है, जब इतनी बड़ी भीड़ एकत्रित होगी, तो वैंडर्स कहां पीछे रहने वाले हैं. फील्ड के चारों ओर बाहर में कैप, प्लेकार्ड, स्टिकर और झंडा बेचने वालों की बड़ी संख्या देखी जा रही है. बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी मौजूद हैं. वे बहुत अधिक हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं, बस उनकी नजर इस पर है कि कहीं कोई भी चीज आउट ऑफ कंट्रोल न हो जाए.

चेन्नई में क्रिकेट को लेकर मैच प्रशंसकों के बीच कुछ ज्यादा ही जुनून देखने को मिलता है. जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है, उनकी भी संख्या बहुत बड़ी है. हम यहां देख सकते हैं कि लोग बड़ी संख्या में आए हैं, और वे प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें टिकट मिल जाए और जाहिर है इस दौरान थोड़ी बहुत धक्का-मुक्की और बहस बहुत ही आम है. चिलचिलाती गर्मी के बीच उनके माथे पर पसीना भी देखा जा सकता है.

इन प्रशंसकों के बीच मैच को लेकर भी बहस जारी है. कैसा रहेगा भारत का प्रदर्शन और ऑस्ट्रेलिया क्या कर सकता है. क्या शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं, वगैरह -वगैरह. कुछ प्रशंसक मान रहे हैं कि ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव को प्राथमिता मिलनी चाहिए.

स्टेडियम की क्षमता 38 हजार है. एक प्लेयर पैवेलियन है और दूसरा पैवेलियन मद्रास क्रिकेट क्लब के ठीक ऊपर है. जैसा कि हम सभी जानते हैं, आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम की अधिकांश स्टैंड सीटों को ब्राइट येलो रखा गया है. लेकिन वैकल्पिक रूप से नेवी ब्लू के साथ रंग-बिरंगा टेपेस्ट्री दिया गया है.

चेन्नई के हिसाब से देखें तो कुछ खास हैं, जैसे लोकल बॉय आर अश्विन की उपस्थिति. उनका यह होम टाउन है. उनके साथी दिनेश कार्तिक मानते हैं कि यहां के दर्शकों में सबसे अधिक क्रिकेट की समझ है. 1916 में पहली बार इस स्टेडियम पर मैच हुआ था. उसके बाद से स्टेडियम का लगातार विस्तार होता रहा है. मास्टरकार्ड जैसे स्पॉंसर्स को जगह देने के लिए 200 के आसपास सीटों को सुरक्षित रखा गया है.

चेपॉक पूरी तरह से तैयार है. लाइव मनोरंजन, उत्साह और एक बेहतर नजारे का अब सबको इंतजार है. डीएनए नेटवर्क ने बहुत ही बड़ा स्टेज तैयार किया है. यह वर्ल्ड कप का ऑफिशियल एंटरटेनमेंट पार्टनर है. लोकल एमसी समीना अपने गोल्डेन लॉक्स और एक्साइटमेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. राकेश को स्टेडियम, लीग्स और विभिन्न खेलों में उनकी उपस्थिति के लिए जाना जाता है. वह बेंगलुरु से हैं. उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से तैयार हैं. चेन्नई की प्लेलिस्ट जय हो और चक दे ​​इंडिया पूरी तरह से तैयार है.

प्रैक्टिस के बीच समीना ने कहा कि वह जियो टीवी स्पोर्ट्स प्रजेंटर हैं. उन्होंने कहा कि वह आईपीएल, फीफा और अन्य खेल टूर्नामेंट के दौरान कई शो किए हैं. उनके अनुसार वह 2019 के बाद फिर से एंटरटेंमेंट में वापस आई हैं. 2019 में वह आईपीएल के दौरान भी मौजूद थीं.

खेल की घोषणाओं के अलावा, स्वच्छता समूह, प्रशंसकों से बातचीत और वाउचर और मुफ्त उपहार देना कुछ पसंदीदा चीजें हैं जो शुरू होने वाली हैं. और फिर डीजे जेन हैं, जिनको लेकर भीड़ काफी उत्साहित रहती है, तो दोस्तों आइए, और आप भी रोहित के लड़ाकों के साथ तैयार हो जाइए.

ये भी पढ़ें -

Last Updated : Oct 8, 2023, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.