हैदराबाद : तेलंगाना के मंचिर्याल जिले में बुधवार को कोयले की एक खदान में छत ढहने के बाद चार कर्मियाें की मौत हो गयी.
पुलिस ने बताया कि यह घटना श्रीरामपुर इलाके में सरकारी सिंगरेनी कोलीरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) में उस समय हुई जब छत संबंधी काम चल रहा था.
छत का एक हिस्सा कर्मियों पर गिर गया जिससे वे मलबे में दब गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव बरामद किए गए हैं. मृतकाें में कृष्णरेड्डी (59), लक्ष्मैया (60), चंद्रशेखर (29) और नरसिम्हा राजू (30) शामिल थे.
पढ़ें : मोहर्रम जूलुस के दौरान छत का एक हिस्सा ढहा, 20 लोग घायल