ETV Bharat / bharat

Badrinath NH Cracks Treatment: जोशीमठ में बदरीनाथ हाईवे पर आई दरारों का ट्रीटमेंट जारी, हाईवे को खतरा नहीं- SDM - joshimath chardham yatra

चारधाम यात्रा बेहद पास है और सरकार इसको लेकर हाई अटेंशन मोड पर है. इसी कड़ी में जोशीमठ में बदरीनाथ हाईवे पर बड़ी-बड़ी दरारें दिखने के बाद सरकार और प्रशासन तुरंत एक्शन में आए हैं. बीआरओ की ओर से हाईवे को ठीक करने का काम शुरू हो गया है. प्रशासन का कहना है कि हाईवे सुरक्षित है. वहीं, पर्यटन मंत्री का कहना है कि यात्रा के मद्देनजर अलर्ट होकर हर स्थिति को देखा जा रहा है. यात्रा के दौरान भी वहां अधिकारियों की तैनाती रहेगी जो हर स्थिति पर नजर रखेंगे.

Badrinath national highway
Badrinath national highway
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 7:55 PM IST

बदरीनाथ हाईवे पर आई दरारों का ट्रीटमेंट शुरू.

चमोलीः जोशीमठ स्थित बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे आरक्षण केंद्र के पास सड़क पर बीते दिनों जो बड़े-बड़े गड्ढे हो गये थे, उनको भरने का काम जारी है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) इस काम को कर रहा है. गड्ढों को भरने के साथ ही जेपी कॉलोनी और मारवाड़ी के बीच सड़क सुधारीकरण का काम भी शुरू हो गया है. बता दें कि, बीते रोज ही बदरीनाथ हाईवे से जगह-जगह धंसने की तस्वीरें सामने आई थीं. ये देखने को मिला था कि कुछ दिनों में हाईवे पर दरारें अधिक चौड़ी हुई हैं. इन दरारों को बीआरओ ने मिट्टी और मलबा डालकर भरा भी था, लेकिन दरारे फिर दिखने लगी थीं, जिसपर तत्काल काम शुरू किया गया है.

चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र का कहना है कि बदरीनाथ हाईवे पर दरारें आने की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी जोशीमठ और बीआरओ के अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण के लिए भेजा गया था. यात्रा को लेकर हाईवे को दुरुस्त किया जा रहा है. बदरीनाथ हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह सुरक्षित है.

दूसरी ओर जोशीमठ में उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी के निर्देश पर बीआरओ ने बदरीनाथ हाईवे पर आई दरारों का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है. बीते दिनों बदरीनाथ राजमार्ग पर जोशीमठ से मारवाड़ी तक कई जगह फिर से दरारें उभरने लगी थीं, जिसे देखते हुए तत्काल रूप से हाईवे को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है.
पढ़ें- Cracks on Badrinath Highway: बदरीनाथ हाईवे पर आई नई दरारें, गड्ढों ने भी बढ़ाई चिंता

बता दें कि, 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद 27 अप्रैल को बाबा बदरी विशाल के धाम कपाट खुलेंगे और इसी दिन से बदरीनाथ की यात्रा शुरू हो रही है. यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसलिए हाईवे को तत्काल प्रभाव से ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें- Focus on Joshimath: चारधाम यात्रा के दौरान दरार वाले हिस्से वाले NH पर रहेगा विशेष फोकस, ये है प्लानिंग

वहीं, मंगलवार सुबह आगामी अप्रैल माह से शुरू हो रही चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित विभागों की बैठक ली थी. इस बैठक में संबिधित जिलों के अधिकारियों भी शामिल थे. सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चमोली के अधिकारियों से बदरीनाथ यात्रा को लेकर सारी जानकारी ली. इस दौरान प्रभारी डीएम डॉ ललित नारायण मिश्र ने सीएम को जानकारी दी कि बदरीनाथ धाम तक हाईवे से बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर दिया गया है, साथ ही खाद्यान्न की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को बैठक में निर्देश दे दिए गये हैं.

इसके साथ ही देहरादून सचिवालय में हुई बैठक के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी यात्रियों को भरोसा दिलाया कि जोशीमठ से होकर जाने वाली यात्रा सुरक्षित है. जोशीमठ दरार वाले हिस्से की सड़क को ठीक बीआरओ के इंजीनियर ठीक कर रहे हैं. एनएच पर पड़ी दरारों को भी ठीक कर दिया गया है. पर्यटन मंत्री ने बताया कि यात्रा सीजन के दौरान वहां अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती रहेगी.

बदरीनाथ हाईवे पर आई दरारों का ट्रीटमेंट शुरू.

चमोलीः जोशीमठ स्थित बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे आरक्षण केंद्र के पास सड़क पर बीते दिनों जो बड़े-बड़े गड्ढे हो गये थे, उनको भरने का काम जारी है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) इस काम को कर रहा है. गड्ढों को भरने के साथ ही जेपी कॉलोनी और मारवाड़ी के बीच सड़क सुधारीकरण का काम भी शुरू हो गया है. बता दें कि, बीते रोज ही बदरीनाथ हाईवे से जगह-जगह धंसने की तस्वीरें सामने आई थीं. ये देखने को मिला था कि कुछ दिनों में हाईवे पर दरारें अधिक चौड़ी हुई हैं. इन दरारों को बीआरओ ने मिट्टी और मलबा डालकर भरा भी था, लेकिन दरारे फिर दिखने लगी थीं, जिसपर तत्काल काम शुरू किया गया है.

चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र का कहना है कि बदरीनाथ हाईवे पर दरारें आने की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी जोशीमठ और बीआरओ के अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण के लिए भेजा गया था. यात्रा को लेकर हाईवे को दुरुस्त किया जा रहा है. बदरीनाथ हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह सुरक्षित है.

दूसरी ओर जोशीमठ में उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी के निर्देश पर बीआरओ ने बदरीनाथ हाईवे पर आई दरारों का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है. बीते दिनों बदरीनाथ राजमार्ग पर जोशीमठ से मारवाड़ी तक कई जगह फिर से दरारें उभरने लगी थीं, जिसे देखते हुए तत्काल रूप से हाईवे को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है.
पढ़ें- Cracks on Badrinath Highway: बदरीनाथ हाईवे पर आई नई दरारें, गड्ढों ने भी बढ़ाई चिंता

बता दें कि, 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद 27 अप्रैल को बाबा बदरी विशाल के धाम कपाट खुलेंगे और इसी दिन से बदरीनाथ की यात्रा शुरू हो रही है. यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसलिए हाईवे को तत्काल प्रभाव से ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें- Focus on Joshimath: चारधाम यात्रा के दौरान दरार वाले हिस्से वाले NH पर रहेगा विशेष फोकस, ये है प्लानिंग

वहीं, मंगलवार सुबह आगामी अप्रैल माह से शुरू हो रही चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित विभागों की बैठक ली थी. इस बैठक में संबिधित जिलों के अधिकारियों भी शामिल थे. सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चमोली के अधिकारियों से बदरीनाथ यात्रा को लेकर सारी जानकारी ली. इस दौरान प्रभारी डीएम डॉ ललित नारायण मिश्र ने सीएम को जानकारी दी कि बदरीनाथ धाम तक हाईवे से बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर दिया गया है, साथ ही खाद्यान्न की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को बैठक में निर्देश दे दिए गये हैं.

इसके साथ ही देहरादून सचिवालय में हुई बैठक के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी यात्रियों को भरोसा दिलाया कि जोशीमठ से होकर जाने वाली यात्रा सुरक्षित है. जोशीमठ दरार वाले हिस्से की सड़क को ठीक बीआरओ के इंजीनियर ठीक कर रहे हैं. एनएच पर पड़ी दरारों को भी ठीक कर दिया गया है. पर्यटन मंत्री ने बताया कि यात्रा सीजन के दौरान वहां अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती रहेगी.

Last Updated : Feb 21, 2023, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.